Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsPolice eyes on two liquor mafia candidates

शराब माफिया के दो प्रत्याशियों पर पुलिस की नजर

Pratapgarh-kunda News - प्रतापगढ़। निज संवाददातामें ही पुलिस ने शराब बनाने वाले केमिकल संग गिरफ्तार कर जेल भेजा है। लेकिन उसे जेल भेजने के बाद भी शराब की तस्करी नहीं रुकी तो...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाFri, 9 April 2021 05:51 PM
share Share
Follow Us on

प्रतापगढ़। निज संवाददाता

केमिकल संग गिरफ्तार कर जेल भेजे गए शराब माफिया के दो करीबी प्रत्याशी पंचायत चुनाव लड़ रहे हैं। पुलिस दोनों के चुनाव में शराब माफिया की हरकतों पर नजर रख रही है।

अंतू के किठावर निवासी शराब माफिया राजू सिंह को हाल में ही पुलिस ने शराब बनाने वाले केमिकल संग गिरफ्तार कर जेल भेजा है। लेकिन उसे जेल भेजने के बाद भी शराब की तस्करी नहीं रुकी तो पुलिस ने उसके करीबियों को टटोलना शुरू किया। अब तक पुलिस ने उसके 6 ऐसे करीबी चिह्नित कर लिए हैं जो उसकी गैरमौजूदगी में शराब की तस्करी संभाल रहे हैं। इन्हीं करीबियों में से एक की पत्नी प्रधान और दूसरे की पत्नी बीडीसी सदस्य का चुनाव लड़ रही है। पुलिस को सूचना मिली है कि शराब माफिया राजू सिंह ही नहीं बल्कि उसके सभी गुर्गे भी चुनाव में दोनों प्रत्याशियों की मदद कर रहे हैं। दोनों के चुनाव के जरिए पुलिस शराब माफिया पर और शिकंजा कसने की जुगत लगा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें