तमंचा फैक्ट्री के चौथे आरोपित को नहीं पकड़ पाई पुलिस

तमंचा फैक्ट्री चला रहे पिता-पुत्र सहित तीन आरोपितों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस चौथे आरोपित को नहीं पकड़ पाई।अंतू के मटियारी दांदूपुर रन सिंह गांव में शुक्रवार रात पुलिस ने तमंचा फैक्ट्री पर दबिश दी। ...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाMon, 31 Aug 2020 04:33 PM
share Share

तमंचा फैक्ट्री चला रहे पिता-पुत्र सहित तीन आरोपितों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस चौथे आरोपित को नहीं पकड़ पाई।अंतू के मटियारी दांदूपुर रन सिंह गांव में शुक्रवार रात पुलिस ने तमंचा फैक्ट्री पर दबिश दी।

मौके से राजू उर्फ मोइन व उसके बेटे मुस्कान निवासी जलेसरगंज थाना लालगंज तथा सोनू पाल निवासी मटियारी दादूपुर रन सिंह थाना अंतू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। लेकिन चौथा आरोपित उमाशंकर उर्फ भाऊ निवासी मटियारी दादूपुर रन सिंह भाग निकला था। पुलिस तीन दिन बाद भी उसकी लोकेशन नहीं पता लगा पाई। इससे यह भी नहीं पता चल पाया कि फैक्ट्री में बने तमंचे कहां-कहां सप्लाई हो रहे थे। जिस प्रधान के ऑर्डर पर आरोपितों ने असलहा बनाने की बात कही थी उसके बारे में भी पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाई। इस मामले में सीओ सिटी अभय पांडेय का कहना है कि तमंचा फैक्ट्री से जुड़े लोगों को चिन्हित किया जा रहा है। सभी को जेल भेजा जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें