पहले दिन पुलिस ने डंडे के बल पर बंद कराई दुकानें
Pratapgarh-kunda News - कोरोना संक्रमण को लेकर जिले में लागू रात्रि कर्फ्यू का पुलिस ने डंडे के बल पर पहले दिन पालन कराया। कई लोगों ने पुलिस की धमकी के बाद दुकानें बंद...
कोरोना संक्रमण को लेकर जिले में लागू रात्रि कर्फ्यू का पुलिस ने डंडे के बल पर पहले दिन पालन कराया। कई लोगों ने पुलिस की धमकी के बाद दुकानें बंद की।
जिला प्रशासन ने मंगलवार को रात्रि 9 से सुबह 6 बजे तक के लिए आवश्यक गतिविधियों को छूट देते हुए कर्फ्यू लगाया। सोशल मीडिया से ही तमाम दुकानदारों को इसकी जानकारी हो गई। कई जगह पुलिस ने कर्फ्यू का ऐलान भी किया। इसके बाद भी शहर सहित चिलबिला, महुली में चाय, नाश्ते, मिठाई, फल के साथ ही जनरल स्टोर भी रात्रि 9 बजे के बाद भी खुले रहे। ऐसे में पुलिसकर्मी बाइक से बाजार में टहलने लगे। दुकानें खोलने वालों को चेतावनी भरे लहजे में बंद करने को कहा। पुलिस की चेतावनी के बाद लोगों ने आनन-फानन में दुकानें बंद की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।