पहले दिन पुलिस ने डंडे के बल पर बंद कराई दुकानें

कोरोना संक्रमण को लेकर जिले में लागू रात्रि कर्फ्यू का पुलिस ने डंडे के बल पर पहले दिन पालन कराया। कई लोगों ने पुलिस की धमकी के बाद दुकानें बंद...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाWed, 14 April 2021 04:10 PM
share Share

कोरोना संक्रमण को लेकर जिले में लागू रात्रि कर्फ्यू का पुलिस ने डंडे के बल पर पहले दिन पालन कराया। कई लोगों ने पुलिस की धमकी के बाद दुकानें बंद की।

जिला प्रशासन ने मंगलवार को रात्रि 9 से सुबह 6 बजे तक के लिए आवश्यक गतिविधियों को छूट देते हुए कर्फ्यू लगाया। सोशल मीडिया से ही तमाम दुकानदारों को इसकी जानकारी हो गई। कई जगह पुलिस ने कर्फ्यू का ऐलान भी किया। इसके बाद भी शहर सहित चिलबिला, महुली में चाय, नाश्ते, मिठाई, फल के साथ ही जनरल स्टोर भी रात्रि 9 बजे के बाद भी खुले रहे। ऐसे में पुलिसकर्मी बाइक से बाजार में टहलने लगे। दुकानें खोलने वालों को चेतावनी भरे लहजे में बंद करने को कहा। पुलिस की चेतावनी के बाद लोगों ने आनन-फानन में दुकानें बंद की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें