Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsPolice Busts Turtle Smuggling Operation on Roadways Bus in Pratapgarh

रोडवेज बस से हो रही थी कछुआ तस्करी, दो गिरफ्तार

Pratapgarh-kunda News - प्रतापगढ़ में पुलिस ने सुल्तानपुर से प्रयागराज जा रही रोडवेज बस से कछुआ तस्करी का भंडाफोड़ किया। जब पुलिस ने बस रोकी, तस्कर भागने की कोशिश करने लगे। पुलिस ने दो व्यक्तियों को पकड़ा और उनके पास से 11...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाSat, 26 April 2025 03:57 PM
share Share
Follow Us on
रोडवेज बस से हो रही थी कछुआ तस्करी, दो गिरफ्तार

प्रतापगढ़, संवाददाता। सुल्तानपुर से प्रयागराज जाने वाली रोडवेज बस से पुलिस ने कछुआ तस्करी का भंडाफोड़ किया है। पुलिस बस रोककर चेकिंग करने लगी तो तस्कर कूदकर भागने का प्रयास किए। पुलिस ने दो लोगों को पकड़कर उनके कब्जे से 11 कछुआ बरामद किया है।

नगर कोतवाली के मकंद्रूगंज चौकी इंचार्ज अनूप यादव को मखबिर ने रोडवेज बस से कछुआ तस्करी की जानकारी दी। इस पर उन्होंने प्रयागराज जा रही बस चौक के पास रोक लिया। पुलिस तलाशी लेने लगी तो कछुए लिए दो लोग बस से कूदकर भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया। उनके पास से दो झोले में 11 कछुए बरामद हुए। पकड़े गए आरोपित सुल्तानपुर हनुमानगंज महेसुआ निवासी दिनेश कंजड़ और अमेठी जगदीशपुर पालपुर अजय कंजड़ बताए गए। पकड़े गए आरोपितों ने बताया कि वे कछुए लेकर फतेहपुर बेचने जा रहे थे। पुलिस ने कछुए बरामद होने की जानकारी वन विभाग के अफसरों को देकर दोनों का चालान कर दिया। बाद में वन विभाग के अधिकारियों ने कछुए लेकर उन्हें सई नदी में प्रवाहित कर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें