Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsPolice Arrests Three Suspects in Cattle Smuggling Case in Lalganj

मवेशियों के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

Pratapgarh-kunda News - लालगंज में पुलिस ने तस्करी के लिए ट्रक पर लोड किए जा रहे गोवंशों को पकड़ लिया। तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और ट्रक को सीज कर दिया गया। बरामद गोवंशों को गोशाला में भेजा गया। पुलिस के अनुसार, आरोपी...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाSat, 18 Jan 2025 07:58 PM
share Share
Follow Us on

लालगंज, हिन्दुस्तान संवाद। तस्करी के लिए ट्रक पर लोड कर ले जा रहे गोवंशों को पुलिस ने तीन आरोपी को भी पकड़ दिया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर सीज कर दिया। बरामद गोवंशों को गोशाला में छोड़ दिया। इसके साथ ही गिरफ्तार अंतरजनपदीय तीनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। लालगंज थाना क्षेत्र के चंदना की बाग में शनिवार को भोर में ट्रक पर तस्करी कर गैरप्रांत ले जाने के लिए गोवंश लोड किए जा रहे थे। सूचना पर रानीगंज कैथौला चौकी प्रभारी विवेक कुमार व दरोगा कबीरदास फोर्स के साथ बाग में पहुंच गए। पुलिस को देख आरोपी भागने लगे। पुलिस ने दौड़ाकर मौके से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि पांच आरोपी ट्रक और गोवंशों को छोड़कर भाग निकले। पुलिस ने ट्रक पर बरामद 20 गोवंशों को अगई गोशाला में छोड़ दिया। इसके साथ ही गिरफ्तार अहिरन का पुरवा (अगई) निवासी दुर्गेश, रामअवध, संजय यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर ट्रक सीज कर दिया। पुलिस के मुताबिक आरोपी दुर्गेश के पास से तमंचा व कारतूस भी बरामद किया गया है। आरोपित गोवंशों को तस्करी कर गैरप्रांत ले जाने की तैयारी में थे। आरोपितों से पूछताछ के बाद तीनों को जेल भेज दिया गया। लालगंज कोतवाल नीरज यादव ने कहा कि आरोपी गोवंशों की तस्करी कर ट्रक से गैरप्रांत ले जाने की तैयारी में थे। तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। ट्रक को सीज कर गोवंशों को गोशाला में संरक्षित करा दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें