तमंचा के साथ दो लोग गिरफ्तार, भेजा गया जेल
Pratapgarh-kunda News - सांगीपुर में 15 अक्टूबर को दो पक्षों के बीच मारपीट हुई। एक पक्ष के वहीद ने पुलिस को शिकायत दी कि उसके परिवार के शोएब को लात घूंसों से पीटा गया। जवाबी शिकायत में दलित उत्पीड़न का मामला भी दर्ज किया...
सांगीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। दस दिन पहले की गई मारपीट और असलहे लहराने के मामले में पुलिस ने दोनों तरफ से एक एक आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। सांगीपुर के गोंड़वा में 15 अक्तूबर को दो पक्षों में मारपीट हो गई थी। जिसमें गांव के वहीद ने पुलिस को बताया था कि उसके परिवार के शोएब को ट्रैक्टर से पाइप कट जाने पर गांव के विनोद पाठक, प्रदीप पाठक, प्रमोद पाठक, ऋषभ पाठक, आदर्श पाठक तथा शिवम पाठक मिलकर लात घूंसों से पीट रहे थे। बीच बचाव करने पर वहीद को असलहा लेकर दौड़ा लिया था। पुलिस ने वहीद की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। जबकि दूसरी तरफ से काली प्रसाद सरोज की तहरीर पर शोएब, हासिम, वहीद इरफान तथा शहजाद के खिलाफ मारपीट तथा दलित उत्पीड़न का केस दर्ज किया है। एसओ मनीष कुमार त्रिपाठी ने बताया कि एक पक्ष से प्रदीप पाठक को तथा दूसरे पक्ष से मोहम्मद हासिम को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार लोगों के पास से एक-एक तमंचा तथा एक-एक कारतूस बरामद हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।