चोरी की मोटरसाइकिल संग गिरफ्तार
Pratapgarh-kunda News - गौरा के बीरापुर क्षेत्र में पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल बेचने जा रहे युवक को गिरफ्तार किया। युवक के पास से एक अवैध तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पूछताछ में उसने बाइक को एक साल पहले चुराने की बात...

गौरा, हिन्दुस्तान संवाद। चोरी की मोटरसाइकिल बेचने जा रहे युवक को पुलिस ने धर दबोचा। फतनपुर थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर प्रभांशु कुमार राय तथा सब इंस्पेक्टर विकास निषाद के साथ शुक्रवार को बीरापुर क्षेत्र में गश्त पर थे। तभी पमुखबिर की सूचना पर जगनीपुर मोड़ पर संदिग्धदशा में खड़े एक बाइक सवार युवक से पूछताछ करने लगे। पूछताछ करते ही वह भागने के फिराक में था। तभी उसे घेराबंदी कर दबोच लिया गया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक अवैध तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद हुआ। वही साथ में रही बाइक भी चोरी की निकली। पूछताछ के दौरान उसने बाइक को सुल्तानपुर जनपद के चांदा बस अड्डा के पास से एक साल पहले चुराने की बात स्वीकार की।
जिसे आज बेचने जा रहा था। पकड़े गए युवक की पहचान जौनपुर जनपद के सुजानगंज थाना क्षेत्र के बालामऊ गांव निवासी सचिन सिंह उर्फ चरसी पुत्र विजय सिंह के रूप में हुई। थानाध्यक्ष राजेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि उसे गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।