Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsPolice Arrest Two Juveniles Involved in Illegal Arms Trafficking in Sangipur

रिवॉल्वर और तमंचे के साथ बाल अपचारी गिरफ्तार

Pratapgarh-kunda News - सांगीपुर में पुलिस ने अवैध असलहों की तस्करी में संलिप्त दो बाल अपचारियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। इनके पास से चार तमंचा और एक रिवाल्वर बरामद हुआ। पुलिस ने इनकी संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी थी। एक...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाThu, 9 Jan 2025 11:18 PM
share Share
Follow Us on

- सांगीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। अवैध असलहों की तस्करी में संलिप्त दो बाल अपचारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है। गिरफ्तार बाल अपचारियों के पास से पुलिस ने चार तमंचा व एक रिवाल्वर बरामद किया है। गुरुवार भोर में सांगीपुर के दरोगा विनय प्रताप सिंह अपने हमराही सिपाही आकाश राय, खेमचन्द्र श्रीवास्तव, विष्णु शर्मा व नरेश कुमार के साथ लौट रहे थे। रास्ते में सीपीएस स्कूल गेट के पास संदिग्ध दशा में खड़े दोनों बाल अपचारी को पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान इनके पास से एक रिवॉल्वर, दो तमंचा 315 बोर और दो तमंचा 12 बोर के बरामद हुए हैं। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद दोनों को जेल भेज दिया। एसओ मनीष कुमार त्रिपाठी ने बताया कि एक बाल अपचारी के खिलाफ सांगीपुर थाने में पहले से ही फायरिंग के मामले में मुकदमा दर्ज हैं। दोनों की भूमिका संदिग्ध देख पुलिस की उनकी निगरानी में लगी थी। ये प्रतापगढ़ के एक साथी की मदद से आसपास के क्षेत्रों में असलहों की सप्लाई करते थे। नाबालिग होने की वजह से किसी को इनके गुनाहों पर शक नहीं होता था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें