लूट और मारपीट का आरोपी गिरफ्तार
Pratapgarh-kunda News - सांगीपुर में दुकानदार की पिटाई कर जेवर और नकदी लूटने के आरोप में विजय सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया। विजय और उसके बेटे ने 9 सितंबर को दीपक सिंह पर हमला किया और 8000 रुपये चुराए। विजय के खिलाफ एक...
सांगीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। दुकानदार की पिटाई कर जेवर और नकदी लूटने के आरोप में फरार आरोपी को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। सांगीपुर थाना क्षेत्र के सराय तिहइत गांव के विजय सिंह का गांव के ही जय बहादुर सिंह आदि से रंजिश चल रही है। आरोप है कि 9 सितंबर को विजय सिंह अपने बेटे विक्की सिंह व अन्य लोगों के साथ मिलकर लखरांव गांव में अपनी दुकान पर बैठे दीपक सिंह की गाली गलौज करते हुए पिटाई करने के बाद हाथ में पहनी अंगूठी तथा आठ हजार रुपये लूट लिए थे। मामले में पुलिस ने पीड़ित के भाई की शिकायत पर विजय सिंह व उनके बेटे विक्की, चार नामजद व चार अज्ञात समेत कुल आठ के खिलाफ लूट मारपीट तथा धमकी का केस दर्ज किया था। विजय सिंह को पुलिस ने रविवार को देऊम चौराहे के पास एक झोपड़ी के अंदर से गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक तमंचा व एक कारतूस बरामद हुआ है। एसओ मनीष कुमार त्रिपाठी ने बताया कि गैंगेस्टर का आरोपी विजय सिंह हिस्ट्रीशीटर है इसके खिलाफ से सांगीपुर अंतू व कोतवाली नगर थाने में एक दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।