Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsPolice Action Initiated After Viral Video of Land Dispute and Brawl Between Brothers

भूमि विवाद में हुई मारपीट में 10 लोगों पर केस

Pratapgarh-kunda News - बाबागंज में भूमि विवाद के चलते दो भाइयों, प्रेमचन्द्र और लालचन्द यादव के बीच खेत में मारपीट हुई। घटना का वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू की। दोनों पक्षों से 10 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाMon, 12 May 2025 04:35 PM
share Share
Follow Us on
भूमि विवाद में हुई मारपीट में 10 लोगों पर केस

बाबागंज,हिन्दुस्तान संवाद। जमीन को लेकर खेत में दो भाइयों के बीच हुए विवाद और मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। रविवार को घटना के बाद दोनों पक्ष की ओर से पुलिस से शिकायत की गई थी। पुलिस ने दोनों पक्षों के 10 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। महेशगंज थाना क्षेत्र के नरियावां गांव में रविवार को भूमि विवाद में प्रेमचन्द्र यादव उसके भाई लालचन्द यादव के बीच खेत में ही विवाद हुआ। दोनों परिवार के लोग जुटे तो मारपीट हुई जिसमें कई लोग घायल हुए। परिजनों ने घायलों का इलाज कराने के बाद पुलिस को शिकायती पत्र दिया।

पुलिस ने एक पक्ष से लालचंद की शिकायत पर सुमित, अनुज, प्रेमचन्द्र, दूसरे पक्ष से प्रेमचन्द्र की शिकायत पर हरिश्चन्द यादव, गौरव यादव, कंचन यादव, विजय यादव, चांदनी यादव, लालचंद यादव, शांति यादव के खिलाफ केस दर्ज किया है। दोनों पक्ष के सभी लोगों को पुलिस ने पाबंद किया है। एसओ मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि मारपीट के मामले में दोनों पक्ष के आरोपियों पर केस दर्ज है। दोनों पक्ष से नामजद आरोपियों की तलाश की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें