फार्मासिस्टों ने चौथे दिन भी बांधी काली पट्टी
प्रअटेवा पेंशन बचाओ मंच के आह्वान पर डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने नई पेंशन योजना यूपीएस का विरोध गुरुवार को चौथे दिन भी जारी रखा।
प्रतापगढ़। अटेवा पेंशन बचाओ मंच के आह्वान पर डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने नई पेंशन योजना यूपीएस का विरोध गुरुवार को चौथे दिन भी जारी रखा। फार्मासिस्टों ने काली पट्टी बांधकर काम किया। एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अनिल पांडेय ने बताया कि यह विरोध 6 सितम्बर तक चलेगा। महामंत्री राकेश यादव ने कहा कि कर्मचारियों को न एनपीएस चाहिए और न ही यूपीएस। सिर्फ ओपीएस/पुरानी पेंशन में ही कर्मचारियों का हित सुरक्षित है। काली पट्टी बांधने वालों में उदयराज सिंह, हरिशंकर सिंह, संदीप सिंह, मान सिंह यादव, बीके श्रीवास्तव, रंजीत यादव, मदन सिंह, राघवेन्द्र त्रिपाठी व कमलाशंकर चौहान आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।