पुरानी पेंशन के खिलाफ फार्मासिस्टों ने पांचवे दिन भी भरी हुंकार
प्रतापगढ़ में फार्मासिस्टों ने पुरानी पेंशन की मांग को लेकर काली पट्टी बांधकर ड्यूटी की। 2 सितंबर से चल रहा यह विरोध अटेवा एनएमओ पीएस पेंशन बचाओ मंच के आह्वान पर है। फार्मासिस्ट एसोसिएशन के नेता अनिल...
प्रतापगढ़, संवाददाता पुरानी पेंशन के खिलाफ पिछले पांच दिन से काली पट्टी बांधकर ड्यूटी कर रहे फार्मासिस्टों ने शुक्रवार को अंतिम दिन भी यूपीएस को नकारते हुए ओपीएस की मांग की। फार्मासिस्ट एसोसिएशन की तरफ से काली पट्टी बांधकर विरोध जताने का उक्त कार्यक्रम पूरे जिले में 2 सितम्बर से चल रहा था।
अटेवा एनएमओ पीएस पेंशन बचाओ मंच उत्तर प्रदेश के आह्वान पर डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन 2 सितम्बर से पुरानी पेंशन का विरोध कर रहा है। एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अनिल पांडेय के नेतृत्व में पिछले पांच दिन से काली पट्टी बांधकर विरोध जताते हुए ड्यूटी कर रहे थे। महामंत्री राकेश यादव ने विरोध के पांचवे दिन कहा कि पुरानी पेंशन में ही कर्मचारियों का हित सुरक्षित है। नई पेंशन योजना उनके हित में कतई नही है। इसका वे लम्बे समय से विरोध कर रहे हैं और जब तक सरकार उनकी मांग मान नहीं लेती तब तक विरोध करते रहेंगे। उनके मुताबिक पिछले पांच दिन से जिले के मेडिकल कॉलेज अस्पताल से लेकर सीएचसी पीएचसी तक सभी फार्मासिस्ट काली पट्टी बांधकर ड्यूटी करते हुए इसका विरोध करते रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।