Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsPatty Police Encounter Chain Snatcher Injured Accomplice Escapes

चेन छिनैती का आरोपित मुठभेड़ में घायल, साथी फरार

Pratapgarh-kunda News - प्रतापगढ़ के सादा गांव के पास एक महिला से चेन छिनैती के आरोपित को पुलिस मुठभेड़ में पैर में गोली लगी। घायल आरोपित सोनू तिवारी को मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, जबकि उसका साथी भाग निकला। मुठभेड़ में एक...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाFri, 28 Feb 2025 11:26 PM
share Share
Follow Us on
चेन छिनैती का आरोपित मुठभेड़ में घायल, साथी फरार

प्रतापगढ़, संवाददाता। पट्टी कोतवाली के सादा गांव के पास गुरुवार शाम महिला से चेन छिनैती का एक आरोपित शुक्रवार रात पुलिस मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से घायल हो गया। उसे सीएचसी पट्टी से मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है, जबकि मुठभेड़ के दौरान उसका साथी भाग निकला। मुठभेड़ में अभिषेक सिंह नामक एक सिपाही भी घायल हुआ है।

जौनपुर के सरपतहा काशीपुर निवासी अजय प्रताप सिंह अपनी पत्नी के साथ रिश्तेदारी पट्टी आ रहे थे। पट्टी के सदहा गांव में उनकी पत्नी बाइक से उतरकर सड़क के किनारे गई तभी वहां पहुंचे दो नकाबपोश युवक उनकी चेन छीन कर भाग निकले। सूचना पर पहुंची पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही थी। करीब ही बाजार में लगे सीसीटीवी फुटेज से दोनों को चिन्हित कर पुलिस उनकी तलाश में जुटी थी। शुक्रवार रात करीब 9:30 बजे पट्टी कोतवाल आलोक सिंह पुलिस टीम के साथ पट्टी चांदा मार्ग पर वनपुरवा के पास चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान बाइक से आ रहे दो लोगों को रोकने का प्रयास किया तो वह पुलिस टीम पर फायर करते हुए भागने लगे। पुलिस की जवाबी फायरिंग में पैर में गोली लगने से एक युवक घायल हो गया, जबकि दूसरा अंधेरे में भाग निकला। घायल की पहचान सुल्तानपुर अखंड नगर के 30 वर्षीय सोनू तिवारी के रूप में हुई। पुलिस उसे सीएचसी पट्टी ले आई। यहां से मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। जानकारी पर अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी दुर्गेश सिंह ने पट्टी पहुंचकर घटना की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि घायल आरोपित से घटना में प्रयुक्त तमंचा और बाइक बरामद की गई है। उसके फरार साथी की तलाश की जा रही है। पकड़े गए आरोपित पर दर्जन भर से अधिक लूट और जानलेवा हमले के मामले दर्ज हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें