एंटी रैबीज इंजेक्शन के लिए भेजा ट्रामा सेंटर
रानीगंज में एंटी रैबीज इंजेक्शन लगवाने के लिए मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 70 वर्षीय गरीबुल निशा और 14 वर्षीय खुशी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से ट्रामा सेंटर भेजा गया। डिप्टी सीएमओ...
रानीगंज, हिन्दुस्तान संवाद । एंटी रैबीज इंजेक्शन लगवाने के लिए मरीज परेशान हैं। जिम्मेदार हैं कि कभी ट्रामा सेंटर तो कभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उन्हें भेज रहे हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मंगलवार को ढाई बजे के लगभग दादूपुर गांव निवासी 70 वर्षीय महिला गरीबुल निशा पत्नी अब्दुल सत्तार अपनी बहू के साथ एंटी रैबीज का इंजेक्शन लगवाने पहुंची। वहां पर मौजूद स्वास्थ्यकर्मियों ने महिला को बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर एंटी रैबीज का इंजेक्शन नहीं लगता। अब ट्रामा सेंटर में एंटी रैबीज का इंजेक्शन लगाया जाता है। अब्दुल सत्तार का आरोप है कि इंजेक्शन लगाने के बजाय उन्हें ट्रामा सेंटर भेजा गया। इसी तरह थाना क्षेत्र के राजापुर खरहर गांव निवासी मदन की बेटी खुशी 14 वर्ष छत से गिर गई। सीएचसी आने के बाद बिना इलाज किए ट्रामा सेंटर भेज दिया गया। मरीज का आरोप है कि इलाज के मरीज को ट्रामा सेंटर से सीएचसी का चक्कर लगाना पड़ता है। डिप्टी सीएमओ डॉ. सबीब हैदर ने बताया कि दोनों स्थानों पर एंटी रैबीज के इंजेक्शन के साथ स्वास्थ्य सेवाएं जारी हैं। यदि मरीज को लौटना पड़ रहा है, तो ऐसे कर्मियों के खिलाफ जांच कर शासन को रिपोर्ट भेजी जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।