ट्रैक पार करते बाइक पैसेंजर के इंजन में फंसी, लगाई इमरजेंसी ब्रेक

वाराणसी से लखनऊ जा रही पैंसेजर ट्रेन के इंजन में बाइक फंस गई। बाइक सवार ट्रैक पार करते समय बाइक को छोड़कर भाग गए। पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाई और गांव वालों की मदद से बाइक को बाहर निकाला गया। आरपीएफ...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाFri, 22 Nov 2024 01:52 PM
share Share

गौरा, हिन्दुस्तान संवाद। वाराणसी से प्रतापगढ़ जंक्शन की ओर आ रही पैंसेजर ट्रेन के समाने ही मनमाने बाइक सवार ट्रैक पार कर रहे थे। ट्रैक की पटरी पर बाइक फंसी तो आरोपित भाग निकले। पैसेंजर के इंजन में फंसकर कुछ दूर तक ट्रैक से नहीं हटी तो पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाई। आधे घंटे की मशक्कत के बाद किसी तरह से क्षतिग्रस्त बाइक को इंजन से निकाला गया। सूचना पर पहुंची आरपीएफ की टीम बाइक को कब्जे में लेकर जांच शुरू की है।

लखनऊ-वाराणसी रेलमार्ग पर शुक्रवार सुबह करीब सवा नौ बजे वाराणसी से चलकर लखनऊ को जाने वाली पैंसजर ट्रेन सुवंसा स्टेशन से आगे गौरा के करीब पहुंचने वाली थी। फतनपुर थाना क्षेत्र के मसौली गांव के पास अस्थाई क्रॉसिंग को पार करने के प्रयास में पैसेंजर को करीब देख दो युवक चलती बाइक लेकर ट्रैक पर आ गये। रेल की पटरी में फंसकर बाइक पलटी तो युवक बाइक छोड़कर भाग निकले। युवकों की बाइक पैसेंजर के इंजन में फंस गई। करीब बीस मीटर तक इंजन में फंसी बाइक नहीं निकली तो पायलट की ओर से इमरजेंसी ब्रेक लगाई गई। सूचना पर गांव के लोग मौके पर पहुंचे। पायलट ने लोगों की मदद से किसी तरह से इंजन में फंसी क्षतिग्रस्त बाइक को बाहर निकलवाया। कंट्रोल की सूचना पर पहुंचे आरपीएफ के सिपाहियों ने क्षतिग्रस्त बाइक को कब्जे में लेकर गांव के लोगों का बयान दर्ज किया। मौके पर पहुंची पुलिस व आरपीएफ की टीम को जांच में आरोपित बाइकसवारों की पहचान करने में परेशानी हुई। आरपीएफ की टीम बाइक के पंजीकरण नंबर की मदद से मामले की जांच कर केस दर्ज करने की तैयारी की है। हालांकि गांव के लोगों ने इसी स्थान पर रेल क्रासिंग का निर्माण करने की मांग कर चुनाव में वोट देने से इनकार किया था। अफसरों के आश्वासन पर ग्रामीण मान गये थे। रेल क्रासिंग नहीं होने से गांव के लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है।

..........

इनका कहना है

गौरा स्टेशन के समीप मसौली गांव के पास अवैध रेल क्रॉसिंग को पार करते बाइक पैसेंजर ट्रेन के इंजन में फंसी थी। मौके से क्षतिग्रस्त बाइक को कब्जे में लिया गया है। पूरे मामले की जांच कर केस दर्ज करते हुए आरोपितों की गिरफ्तारी की जाएगी।

-अनिल कुमार, आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक, मां-बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन।

...........

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें