पंचायत चुनाव: हर्रईपट्टी बूथ पर 11 बजे शुरू हुआ मतदान
आसपुर देवसरा के मतदान केंद्र हर्रईपट्टी के बूथ पर सोमवार को दिन 11 बजे से मतदान शुरू हो सका। दरअसल, इस बूथ की पोलिंग किट में बीडीसी सदस्य का बैलेट...
आसपुर देवसरा के मतदान केंद्र हर्रईपट्टी के बूथ पर सोमवार को दिन 11 बजे से मतदान शुरू हो सका। दरअसल, इस बूथ की पोलिंग किट में बीडीसी सदस्य का बैलेट पेपर ही उपलब्ध नहीं था। पीठासीन की सूचना के बाद करीब पौने 11 बजे सेक्टर मजिस्ट्रेट बैलेट पेपर लेकर पहुंचे, इसके बाद मतदान शुरू हो सका।
उक्त मतदान केंद्र पर कुल तीन बूथ बनाए गए थे। तीनों के लिए अलग-अलग पोलिंग पार्टियां भी थीं। सुबह साढ़े छह बजे पोलिंग किट खोली गई तो उसमें बीडीसी सदस्य प्रत्याशियों का बैलेट पेपर उपलब्ध नहीं था। ऐसे में निर्धारित समय पर मतदान शुरू नहीं हो सका। इसकी सूचना पीठासीन अधिकारी ने सेक्टर मजिस्ट्रेट व आरओ को फोन से दी। बावजूद इसके करीब पौने 11 बजे सेक्टर मजिस्ट्रेट बैलेट पेपर लेकर मतदान केंद्र पहुंचे। इसके बाद मतदान शुरू हो सका।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।