Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़प्रतापगढ़ - कुंडाPanchayat elections Rampage in Birauti attempt to run away with ballot

पंचायत चुनाव : बिरौती में बवाल, मतपेटी लेकर भागने का प्रयास

बिरौती में फर्जी मतदान एवं बूथ कैप्चरिंग को लेकर ग्राम प्रधान पद के दो प्रत्याशियों व उनके समर्थक आपस में भिड़ गए। उनके बीच लाठी-डंडे से जमकर...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाMon, 19 April 2021 04:40 PM
share Share

बिरौती में फर्जी मतदान एवं बूथ कैप्चरिंग को लेकर ग्राम प्रधान पद के दो प्रत्याशियों व उनके समर्थक आपस में भिड़ गए। उनके बीच लाठी-डंडे से जमकर मारपीट हुई। तोड़फोड़ और पथराव होने से भगदड़ मच गई। कुछ लोग मतपेटी लेकर भागने लगे। मतदान करने आ रहे कुछ लोगों की आंख में मिर्च पाउडर फेंक दिया गया। पुलिस के पहुंचने पर मारपीट करने वाले भाग खड़े हुए। इस दौरान आधे घंटे तक मतदान प्रभावित रहा।

मतदान केंद्र पर प्रधान पद के प्रत्याशी ने रेड कार्ड वाले एक युवक को अपना एजेंट बना दिया। मतदान के दिन सुबह करीब साढ़े नौ बजे दूसरा प्रत्याशी उस पर मतदाताओं को प्रभावित करने का आरोप लगाने लगा। दोनों पक्ष में कहासुनी बढ़ी और मारपीट होने लगी। बूथ के आसपास पड़े डंडों से लोग एक-दूसरे पर हमलावर हो गए। जमकर मारपीट की। बूथ के अंदर रखी कुर्सी आदि में तोड़फोड़ शुरू कर दी। समर्थकों ने एक दूसरे पर पत्थर भी चलाने लगे, तभी कुछ लोग एक मतपेटी लेकर भागने लगे। हालांकि बूथ पर तैनात पुलिसकर्मियों ने मतपेटी अपने कब्जे में ले ली। यह देख वोट देने के लिए लाइन में खड़े लोगों में भगदड़ मच गई और मतदान ठप हो गया।

मारपीट करने वालों ने केंद्र की ओर आ रहे मतदाताओं की आंख में मिर्च पाउडर फेंक दिया। इससे वहां के हालात और बेकाबू हो गए। सूचना पर एसओ पट्टी नरेंद्र सिंह पहुंचे तो मारपीट करने वाले भाग निकले। एसओ ने आधे घंटे बाद फिर से मतदान शुरू कराया। एसओ ने बताया कि उनके पहुंचने पर मारपीट करने वाले भाग निकले थे। वहां मतदान शुरू करा दिया गया। फिलहाल शाम तक पुलिस ने मामले में कोई लिखापढ़ी नहीं की थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें