Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़प्रतापगढ़ - कुंडाOverloaded Lift Issues at Medical College Women s Hospital in Pratapgarh

लिफ्ट ओवरलोड होने से मरीज परेशान

प्रतापगढ़ के मेडिकल कॉलेज के महिला अस्पताल में लिफ्ट अब पहले जितने मरीजों को नहीं ले जा पा रही है। ओवरलोडिंग के कारण कई मरीजों को सीढ़ियों से जाना पड़ रहा है। कर्मचारियों का कहना है कि लिफ्ट में गुटखे...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाSun, 24 Nov 2024 04:17 PM
share Share

प्रतापगढ़। मेडिकल कॉलेज के महिला अस्पताल में लगी लिफ्ट पहले जितने मरीजों को लेकर ऊपर नीचे आती जाती थी अब उससे आधी संख्या में ही मरीजों के चढ़ते ही ओवरलोड बताने लगती है। इससे कई बार मरीजों को बाहर निकलकर सीढ़ियों से जाना पड़ रहा है। मरीजों का कहना है कि रखरखाव ठीक से न होने से लिफ्ट की पूरी क्षमता का इस्तेमाल नहीं हो पा रहा है। वहीं नाम न छापने की शर्त पर कुछ कर्मचारियों का कहना है कि मरीजों व उनके तीमारदारों की ओर से गुटखे व पान की पीक और पाउच लिफ्ट में बार-बार फेंके जा रहे हैं। इससे लिफ्ट के सेंसर जैसे संवेदनशील उपकरण पूरी दक्षता से काम नहीं कर पा रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें