डेढ़ लाख उपभोक्ताओं ने नहीं लिया गैस सिलेंडर
Pratapgarh-kunda News - उज्जवला योजना के घरेलू गैस उपभोक्ता तीन माह तक मुफ्त में सिलेंडर लेने को राजी नहीं है। जिले के आधे से अधिक उपभोक्ताओं ने अप्रैल के अंतिम सप्ताह तक गैस सिलेंडर नहीं लिया है। इस माह तक सिलेंडर न लेने...
उज्जवला योजना के घरेलू गैस उपभोक्ता तीन माह तक मुफ्त में सिलेंडर लेने को राजी नहीं है। जिले के आधे से अधिक उपभोक्ताओं ने अप्रैल के अंतिम सप्ताह तक गैस सिलेंडर नहीं लिया है। इस माह तक सिलेंडर न लेने वाले लोग अगले माह गैस के लिए रुपये नहीं पा सकेंगे।
केंद्र सरकार ने जिले में करीब ढाई लाख अंत्योदय राशन कार्डधारकों को उज्जवला योजना के तहत नि:शुल्क गैस सिलेंडर दिया था। कोरोना वायरस के खतरे के दौरान देश में लॉकडाउन हुआ तो सरकार ने सभी गरीबों को तीन गैस सिलेंडर नि:शुल्क देने का निर्णय लिया। गैस सिलेंडर देने के लिए सरकार ने सभी के बैंक खाते में रुपये भेजे और मोबाइल फोन से बुकिंग कराने का निर्देश दिया। उपभोक्ताओं को यह भी कहा गया कि वह बैंक से रुपये निकालकर सिलेंडर लें। एक सिलेंडर लेने के बाद दूसरे सिलेंडर के रुपये फिर उनके बैंक खाते में भेज दिए जाएंगे। इसके बाद भी जिले के अधिकांश उपभोक्ता गैस सिलेंडर लेने को राजी नहीं हुए। जिले के ढाई लाख उपभोक्ताओं में से अब तक एक लाख से कम लोगों ने गैस सिलेंडर लिया है। बताया जाता है कि कई उपभोक्ताओं ने बैंक से रुपये निकालने के बाद भी गैस सिलेंडर नहीं लिया। अप्रैल तक गैस सिलेंडर न लेने वाले उपभोक्ताओं के बैंक खाते में अगले माह सिलेंडर के लिए सरकार रुपये नहीं भेजेगी। इंडेन गैस के एजेंसी संचालक संतोष मिश्र ने बताया कि उपभोक्ताओं को लॉकडाउन के कारण गैस बुक कराने में दिक्कत हुई। अधिकांश लोग मोबाइल फोन से बुक नहीं करा सके और लॉकडाउन के कारण एजेंसी तक नहीं आ सके। अप्रैल में गैस सिलेंडर न लेने वाले लोगों के बैंक खाते में मई में सिलेंडर के लिए रुपये नहीं आएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।