विसर्जन स्थल पर गंदगी देख बिफरीं एसडीएम
Pratapgarh-kunda News - सांगीपुर में दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन स्थल पर गंदगी देखकर एसडीएम नैन्सी सिंह और सीओ रामसूरत सोनकर ने नाराजगी जताई। उन्होंने तालाबों की सफाई करने के निर्देश दिए और महिलाओं को जागरूक करने के लिए मिशन...
सांगीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन स्थल पर गंदगी देखकर एसडीएम और सीओ बिफर गए। एसडीएम नैन्सी सिंह और सीओ रामसूरत सोनकर गुरुवार को लालगंज व सांगीपुर के उन तालाबों का निरीक्षण किया जहां पर नवरात्र के बाद दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन होना है। एसडीएम व सीओ ने विसर्जित स्थल के रूप में चयनित तालाबों की सफाई नहीं होने से अधिकारियों में नाराजगी जाहिर की। निरीक्षण के दौरान सम्बन्धित प्रधान और सेकेटरी से घाटों की सफाई व सांगीपुर के मुरैनी में तालाब के भीतर जमी जलकुंभी को पूरी तरह से साफ कराने का निर्देश गांव के प्रधान को दिया। इससे पूर्व एसडीएम और सीओ ने पद्मकरपुर गांव में मिशन शक्ति के तहत आयोजित कार्यक्रम में महिलाओं से वार्ता कर उन्हें जागरूक किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।