मां के कूष्मांडा रूप का दर्शन कर हुए निहाल

शारदीय नवरात्र के चौथे दिन आदिशक्ति के कूष्मांडा स्वरूप का दर्शन पाकर श्रद्धालु निहाल हुए। मंगलवार को बेल्हा देवी धाम सहित सभी देवी मंदिरों पर भोर से ही श्रद्धालु पहुंचने लगे...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाTue, 20 Oct 2020 04:51 PM
share Share

शारदीय नवरात्र के चौथे दिन आदिशक्ति के कूष्मांडा स्वरूप का दर्शन पाकर श्रद्धालु निहाल हुए। मंगलवार को बेल्हा देवी धाम सहित सभी देवी मंदिरों पर भोर से ही श्रद्धालु पहुंचने लगे थे। दर्शन-पूजन का क्रम देर शाम तक चलता रहा।कोरोना संक्रमण को दरकिनार कर श्रद्धालु नवरात्र में मां दुर्गा के विभिन्न स्वरूपों का दर्शन-पूजन कर रहे हैं। पंडालों में स्थापित मां की प्रतिमा का दर्शन करने के लिए भी शाम को श्रद्धालुओं की खासी भीड़ जुट रही है। हालांकि श्रद्धालु संक्रमण से बेखबर नहीं हैं। ऐसे में मास्क लगाने अथवा रुमाल व दुपट्टे से मुंह ढकने के बाद ही लोग मंदिर व पंडाल में प्रवेश कर रहे हैं। सोशल डिस्टेंसिंग व थर्मल स्क्रीनिंग का भी पालन किया जा रहा है। बेल्हा देवी धाम के मुख्य पुजारी राजा पंडा ने बताया कि श्रद्धालुओं को मानक के मुताबिक दर्शन-पूजन करने की छूट दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें