जिले की समस्याएं जानने के बाद तैयार करेंगे विकास का खाका
Pratapgarh-kunda News - प्रतापगढ़ के नवागत डीएम शिवसहाय अवस्थी ने शनिवार को कार्यभार संभालते हुए पत्रकारों से कहा कि वे जिले की लोकल समस्याओं को समझकर विकास की योजना बनाएंगे। उन्होंने महाकुंभ के लिए श्रद्धालुओं की सहूलियत को...
प्रतापगढ़, संवाददाता। मैंने दो जिलों में बतौर डीएम काम किया है और शासन में भी लंबे समय तक काम किया है। ऐसे में मेरे पास फील्ड और शासन दोनों के अनुभव हैं। जिले की लोकल समस्याएं जानने के बाद यहां के विकास का खाका तैयार करूंगा। यह बातें शनिवार को जिले के नवागत डीएम शिवसहाय अवस्थी ने कार्यभार संभालने के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहीं। नवागत डीएम शिवसहाय अवस्थी शनिवार करीब साढ़े चार बजे सीधे जिला कोषागार कार्यालय पहुंचे और डबल लॉक का चार्ज ग्रहण किया। इसके बाद कलक्ट्रेट सभागार में उन्होंने पत्रकारों से कहा कि महाकुम्भ में बेल्हा की महत्वपूर्ण भूमिका है। ऐसे में इधर से गुजरने वाले श्रद्धालुओं की सहूलियत के इंतजाम पहली प्राथमिकता है। इसके लिए उन्होंने पत्रकारों से सुझाव भी मांगे। उन्होंने कहा कि शासन से संचालित योजनाओं की मानीटरिंग कर गुणवत्तापूर्ण कार्य कराए जाएंगे। इस दौरान सीडीओ डॉ. दिव्या मिश्रा, एडीएम त्रिभुअन विश्वकर्मा, सीआरओ अजय तिवारी, कोषाधिकारी अनामिका सिंह, सदर एसडीएम शैलेंद्र वर्मा आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।