भूत-प्रेत डाल रहे नया पोस्टमार्टम हाउस चालू करने में अड़ंगा
शहर से पांच किलोमीटर दूर गायघाट पुल के आगे बने आधुनिक पोस्टमार्टम हाउस की शुरुआत में अब भूत-प्रेत का अड़ंगा सामने आया है। कुछ अराजकतत्वों ने अफवाह उड़ा दी है कि अगर यहां पोस्टमार्टम हुआ तो भूत-प्रेत...
शहर से पांच किलोमीटर दूर गायघाट पुल के आगे बने आधुनिक पोस्टमार्टम हाउस की शुरुआत में अब भूत-प्रेत का अड़ंगा सामने आया है। कुछ अराजकतत्वों ने अफवाह उड़ा दी है कि अगर यहां पोस्टमार्टम हुआ तो भूत-प्रेत का बसेरा हो जाएगा। जिले में गायघाट रोड पर सई पुल के आगे करीब दो वर्ष पूर्व आधुनिक पोस्टमार्टम हाउस बनकर तैयार हो गया था। इसके बावजूद आज तक इसकी शुरुआत नहीं हो सकी। कभी कर्मचारियों की कमी तो कभी सुरक्षा-व्यवस्था का हवाला देकर इसकी शुरुआत टाल दी जाती है। अब इसकी शुरुआत में एक नया अड़ंगा सामाने आ रहा है। दरअसल, कुछ अराजकतत्व अफवाह उड़ा रहे हैं कि अगर पोस्टमार्टम हाउस शुरू हुआ तो वहां अकाल मौतवालों की आत्माओं का बसेरा हो जाएगा, जो क्षेत्र के लोगों के बड़ी मुसीबत होगी। यह अफवाह सीएमओ के कानों तक भी पहुंची है। इस मामले में सीएमओ डॉक्टर यूके पांडेय ने बताया कि अफवाह की जानकारी है। पोस्टमार्टम हाउस का एक कर्मचारी कब्जे की नीयत से ऐसी अफवाह उड़ा रहा है। उक्त कर्मचारी के खिलाफ लिखित शिकायत मिलने का इंतजार है, जिसके बाद उसपर कार्रवाई तय है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम हाउस में सुरक्षा-व्यवस्था के लिए एसपी को पत्र लिखा गया है। मानव संसाधन कमी है, जिसके मिलते ही नए पोस्टमार्टम हाउस में पीएम शुरू हो जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।