13 घंटे बंद रहेगा नीमा-गोपालपुर रेलवे फाटक

आसपुर देवसरा के नीमा-गोपालपुर स्थित रेलवे फाटक अनुरक्षण कार्य के कारण दो सितंबर को शाम छह बजे से 13 घंटे तक बंद रहेगा। इस वजह से पट्टी-ढकवा रोड से गुजरने वाले लोगों को अन्य रास्ते से जाना पड़ेगा।...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाTue, 1 Sep 2020 10:46 PM
share Share

आसपुर देवसरा के नीमा-गोपालपुर स्थित रेलवे फाटक अनुरक्षण कार्य के कारण दो सितंबर को शाम छह बजे से 13 घंटे तक बंद रहेगा। इस वजह से पट्टी-ढकवा रोड से गुजरने वाले लोगों को अन्य रास्ते से जाना पड़ेगा। उत्तर रेलवे लंभुआ के सीनियर सेक्शन इंजीनियर (रेलपथ) ने इस बाबत डीएम व एसपी को पत्र भेजकर पुलिस व्यवस्था की मांग की है।

नीमा गोपालपुर रेलवे फाटक गेट नं.36/सी जौनपुर जनपद के हरपालगंज और सुल्तानपुर के कोइरीपुर रेलवे स्टेशनों के बीच ढकवा-पट्टी रोड पर स्थित है। इस रेलवे क्रॉसिंग से राजधानी जैसी अति महत्वपूर्ण ट्रेनों का संचालन होता है। वहां समपार का स्लीपर व ट्रैक पैरामीटर खराब होने के कारण ट्रेन आवागमन के लिए काशन लगा है। इसे सुरक्षा की दृष्टि से ठीक करना अति आवश्यक है। दो सितंबर को शाम छह बजे से तीन सितंबर को सुबह सात बजे तक मरम्मत कार्य के कारण नीमा गोपालपुर रेलवे फाटक पूर्ण रूप से बंद रहेगा। ऐसे में यहां से निकलने वाले वाहनों को पट्टी-चांदा व दूसरे रास्तों से होकर जाना पड़ेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें