नवोदय प्रवेश परीक्षा को लेकर हुई बैठक, 956 परीक्षार्थी होंगे शामिल
Pratapgarh-kunda News - प्रतापगढ़ में नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा 8 जनवरी को जीआईसी और जीजीआईसी में होगी। इसमें कक्षा 9 से 11 के 965 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। परीक्षा की तैयारियों के लिए पीएमश्री राजकीय इंटर कॉलेज में...
प्रतापगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा जनपद आठ जनवरी को जीआईसी और जीजीआईसी में आयोजित होगी। प्रवेश परीक्षा कक्षा 9 से 11 के छात्र-छात्राओं 965 की संख्या में शामिल होंगे। परीक्षा की तैयारियों को लेकर बुधवार को पीएमश्री राजकीय इंटर कॉलेज प्रतापगढ़ में बैठक हुई। नवोदय विद्यालय के प्राचार्य संत सिंह ने बताया कि प्रवेश परीक्षा 8 जनवरी को पीएमश्री राजकीय इंटर कॉलेज, पीएमश्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में होगी। परीक्षा के दौरान सभी परीक्षार्थी सीसीटीवी की निगरानी में परीक्षा देंगे। बैठक में शामिल सभी लोगों को परीक्षा संबंधी तैयारियों से अवगत कराया गया है। कहा कि परीक्षा के दोनों केंद्रों के प्रधानाचार्यों को केंद्र व्यवस्थापक नियुक्त किया गया है। इसके अलावा केंद्र स्तरीय प्रेक्षक के तौर पर उपेंद्र कुमार उपाध्याय, अजय कुमार मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।