किसान मोर्चा ने काला दिवस मनाया, सौंपा ज्ञापन
प्रतापगढ़ में सोमवार को केंद्रीय श्रम संगठन और संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर राष्ट्रव्यापी काला दिवस मनाया गया। प्रदर्शनकारियों ने प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर मजदूरों के अधिकारों की...
प्रतापगढ़, संवाददाता। केंद्रीय श्रम संगठन एवं संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर सोमवार को राष्ट्रव्यापी काला दिवस मनाया गया। जिला ट्रेड यूनियन काउंसिल एटक के तत्वावधान में प्रदर्शन कर सभा का आयोजन किया गया। कलक्ट्रेट में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में कहा गया है कि मेक इन इंडिया में मजदूरों कर्मचारियों की महत्वपूर्ण भूमिका है, परंतु मजदूर और कर्मचारियों के असंतोष को लगातार सरकार की ओर से नकारा जा रहा है। प्रस्तावित श्रम कानून में जो संशोधन किया गया है उससे कर्मचारी मजदूर का उत्पीड़न बढ़ गया है। मजदूरों को नियमित किया जाए तथा समान कार्य के लिए समान वेतन दिया जाए, नेशनल पेंशन स्कीम एवं यूनिफाइड पेंशन स्कीम की जगह पुरानी पेंशन योजना बहाल की जाए। स्कीम वर्कर जैसे आंगनबाड़ी, रसोइया, आशा, पंचायत मित्र आदि को राज्य कर्मचारी घोषित किया जाए और उनका 26 हजार रुपये प्रतिमाह मानदेय करने की मांग की गई है। काउंसिल के महामंत्री एनपी मिश्रा, उत्तर प्रदेश बिजली कर्मचारी संघ के जिला मंत्री रामसूरत, उपाध्यक्ष विजय बहादुर सिंह, स्वास्थ्य कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष मुकेश कुमार वाल्मीकि, महामंत्री रोशन , पल्लेदार मजदूर यूनियन के अध्यक्ष महेश चंद सरोज, किसान सभा के जिला अध्यक्ष राजमणि पांडेय, मजदूर नेता एवं जिला पंचायत सदस्य जितेंद्र पटेल, बिजली मजदूरों के नेता संतोष कुमार सिंह, रमेश सरोज, राजेश कुमार, रमेश चंद सरोज, मोतीलाल वर्मा आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।