घर से नकदी, जेवरात संग लाखों की चोरी
Pratapgarh-kunda News - कुंडा के किशुनदासपुर गांव में चंद्र प्रकाश त्रिपाठी की पत्नी करवा चौथ पूजा के लिए जेवरात निकालने पर अवाक रह गई, क्योंकि बक्से में रखे सोने-चांदी के जेवरात और नकदी गायब थे। चोरी की घटना का कोई सुराग...
कुंडा, हिन्दुस्तान संवाद। नवाबगंज थाना क्षेत्र के किशुनदासपुर गांव निवासी चन्द्र प्रकाश त्रिपाठी ने पुलिस को तहरीर दी। 20 अक्तूबर की शाम करीब छह बजे उसकी पत्नी करवा चौथ व्रत के पूजन के लिए शृंगार करने को जेवरात आदि निकालने को पेटी खोला तो वह अवाक रह गई। बक्शे में रखा सोने-चांदी के जेवरात और नकदी गायब थे। उसके बाद मां के कमरे का बक्सा खोला तो उसमें भी रखे सोने-चांदी के जेवरात और नकदी गायब मिले। चोरी कब और कैसे हुई यह किसी को पता नहीं है। लाखों रुपये की रहस्यमय चोरी को लेकर परिजन परेशान हैं। पीड़ित चंद्र प्रकाश की तहरीर पर पुलिस ने चोरी का केस दर्ज कर लिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।