पेड़ से लटका मिला राजमिस्त्री का शव
उत्तर प्रदेश के धूती गांव में 25 वर्षीय राजमिस्त्री संतोष का शव पेड़ से लटकता मिला। उसकी पहचान के बाद परिजनों और ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। मुंह में कपड़ा और गले में सुसाइड नोट मिलने के बाद हत्या का...
पट्टी/बनी तेरहमील, हिंसं। भोर में खेत से लौटने के बाद राजमिस्त्री दोबारा बाहर निकला तो वापस नहीं लौटा। घर से करीब 500 मीटर दूर उसका शव पेड़ से ऊंचाई पर लटका मिला। सुबह खेत गए बच्चों ने शव देखा तो ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। परिजन भी पहुंच गए। उसके मुंह में कपड़ा भरा था और गले में सुसाइड नोट बंधा था। लोग उसकी हत्या कर शव पेड़ से लटकाने की आशंका जताने लगे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कंधई थाना क्षेत्र के धूती गांव निवासी गिरजा शंकर वर्मा का 25 वर्षीय इकलौता बेटा संतोष राजमिस्त्री था। रविवार भोर में वह खेत गया। कुछ देर में लौटा और डिब्बा रखकर फिर से निकला तो करीब 500 मीटर दूर पट्टी थाना क्षेत्र के दशरथपुर गांव में एक पेड़ से उसका शव लटकता हुआ पाया गया। बच्चे वहां पहुंचे तो शव देख परिजनों को जानकारी दी। गांव के लोग पहुंचे तो तुरंत उसकी पहचान हो गई और परिजन भी पहुंचकर रोने-बिलखने लगे। सूचना पर सीओ पट्टी आनंद कुमार राय, कोतवाल आलोक कुमार, कंधई एसओ अवन कुमार दीक्षित मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों के सहयोग से शव पेड़ से उतारा गया तो गले में सुसाइड नोट लटका मिला। मुंह में कपड़ा भरा था। लोग उसकी हत्या कर शव पेड़ से लटकाने की आशंका जताने लगे। हालांकि परिजनों ने कोई आरोप नहीं लगाया। पिता ने घर में विवाद से इनकार किया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाल आलोक कुमार ने बताया कि मामला सुसाइड का ही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण साफ हो जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।