छप्पर के नीचे मिली खून से लथपथ बुजुर्ग की लाश
Pratapgarh-kunda News - सांगीपुर में 60 वर्षीय रामफेर की लाश उनके छप्पर के नीचे खून से लथपथ मिली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, लेकिन परिजनों को हत्या का कारण नहीं पता। रामफेर शराब पीते थे और उनका कुछ जमीन भी बेचा...
सांगीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। साठ वर्षीय बुजुर्ग की लाश घर से दूर उनके अपने छप्पर के नीचे खून से लथपथ मिली। सिर कूंचकर हत्या की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजन हत्या की कोई वजह नहीं बता पा रहे हैं। पुलिस घटना की छानबीन कर रही है। लालगंज थानाक्षेत्र के लाल तारा अमांवा निवासी 60 वर्षीय रामफेर अपनी पत्नी व बच्चों के साथ गांव में रहते थे। बताया जाता है कि घर में आए दिन लड़ाई झगड़ा के चलते वह करीब दो साल से खेत में छप्पर डालकर रहने लगे थे। खेत घर से करीब एक किलोमीटर की दूरी पर है। रविवार सुबह छप्पर के नीचे उन्हें खून से लथपथ पड़े देख ग्रामीणों ने घरवालों को सूचना दी। घरवाले पहुंचे तो उन्हें मृत देख रोने-बिलखने लगे। रामफेर को किसी वजनदार वस्तु से कूंचकर मारा गया था। पुलिस ने परिजनों से पूछा तो कोई रंजिश के बारे में पता नहीं चला। पुलिस ने छानबीन शुरू की तो पता चला कि रामफेर शराब पीते थे। उनके पास करीब ढाई बीघे जमीन थी जिसमें से कुछ हिस्सा वह बेच चुके थे। उनके दो बेटे व पांच बेटियां हैं। दोनों बेटे बाहर रहते हैं और बेटियों की शादी हो चुकी है। मृतक की पत्नी द्रौपदी का रो-रोकर हाल बेहाल है। पुलिस को आगे की कार्रवाई तय करने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। उधर पोस्टमार्टम हाउस पर रविवार को रामफेर का शव तो भेज दिया गया, लेकिन पुलिसवाले पोस्टमार्टम कराने के लिए जरूरी कागज नहीं पहुंचा सके। इसके चलते रविवार को पोस्टमार्टम नहीं हो पाया। हत्या के पीछे गांव में तरह-तरह की चर्चाएं थीं लेकिन कोई खुलकर कुछ बोलने को तैयार नहीं था।
इनका कहना है
छप्पर के नीचे वृद्ध की लाश पाई गई है। उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजकर रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। मृतक के साथ रहने व खाने-पीने वालों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।
-रामसूरत सोनकर, सीओ लालगंज
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।