सड़क हादसों में 10 लोग घायल
Pratapgarh-kunda News - कुंडा क्षेत्र में सड़क दुर्घटनाओं में कई लोग घायल हो गए। अभय यादव, राजरानी और अन्य लोग अज्ञात वाहनों की टक्कर से घायल हुए। स्थानीय निवासियों ने घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से सीएचसी भेजा।
कुंडा, संवाददाता। मानिकपुर थाना क्षेत्र के गोतनी गांव निवासी संतलाल यादव का 29 वर्षीय बेटा अभय यादव बाइक से जाते समय वाहन की टक्कर से घायल हो गया। सूबेदार का पुरवा लालगोपालगंज गांव निवासी लल्लू अपनी 25 वर्षीय बेटी राजरानी के साथ बाइक से जाते समय अज्ञात वाहन की चपेट में आने से घायल हो गए। कोतवाली के चौसा गांव निवासी राजू अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल हो गया। अन्य हादसों में कोतवाली क्षेत्र के फूलताली गांव निवासी बृजेश कुमार यादव,स्टेशन रोड निवासी प्रकाश सिंह,रायबरेली के सरदार का पुरवा निवासी मनोज कुमार,रमेश कुमार, लखनऊ-रानीगंज मटियारी गांव निवासी अंजली,डीहा गांव निवासी सुमित घायल हो गए। आसपास के लोगों ने एंबुलेंस से सभी घायलों को सीएचसी भेजा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।