सड़क हादसों में पांच लोग घायल
Pratapgarh-kunda News - कुंडा में हाईवे पर अज्ञात वाहन की टक्कर से कई लोग घायल हुए। मिट्टठू लाल का बेटा लवकुश और पत्नी बिटाऊ, दिनेश कुमार का बेटा अंकित, श्रीनाथ यादव और कुलदीप घायल हुए। आसपास के लोगों ने सभी को सीएचसी भेजा।
कुंडा। संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के पटहा दखवापुर खपराही गांव निवासी मिट्टठू लाल का 32 वर्षीय बेटा लवकुश प्रजापति अपनी 30 वर्षीय पत्नी बिटाऊ प्रजापति के साथ कहीं जा रहा था। जैसे ही हाईवे पर पहुंचा अज्ञात वाहन की टक्कर से दोनों घायल हो गए। कोतवाली क्षेत्र के बसहीपुर गांव निवासी दिनेश कुमार भारतीय का 11 वर्षीय बेटा अंकित अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल हो गया। खीचर का पुरवा गांव निवासी राम दयाल का 45 वर्षीय बेटा श्रीनाथ यादव बाइक से जाते समय अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल हो गया। तिलौरी निवासी राधेश्याम का 17 वर्षीय बेटा कुलदीप अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल हो गया। आसपास के लोगों ने सभी घायलों को सीएचसी भेजा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।