मौनी अमावस्या : आपदा पर आस्था भारी, उमड़े स्नानार्थी
गंगा घाटों पर गुरुवार को मौनी अमावस्या पर स्नान करने वालों की भीड़ रही। भोर से ही स्नान-दान शुरू हो गया। चमोली में ग्लेशियर फटने से हुई जल प्रलय के...
गंगा घाटों पर गुरुवार को मौनी अमावस्या पर स्नान करने वालों की भीड़ रही। भोर से ही स्नान-दान शुरू हो गया। चमोली में ग्लेशियर फटने से हुई जल प्रलय के बाद जिले में भी शासन की ओर से अलर्ट किया था। तहसील प्रशासन ने गंगा किनारे के गांवों में टीमें लगाकर सतर्कता शुरू की तो स्नान घाटों पर गंगा नहाने वालों से नहीं आने की अपील की गई, लेकिन मौनी अमावस्या के पर्व पर इसका कोई असर नहीं दिखा। पूरे दिन गंगा घाटों पर स्नानार्थियों की भीड़ लगी रही।
कालाकांकर, मानिकपुर के शाहाबाद, गोतनी, करेंटी, हौदेश्वरनाथ, नौबस्ता, जहानाबाद, गौरीशंकर घाट पर भोर से ही लोग मौन रहकर गंगा में डुबकी लगाने पहुंचने लगे। यह क्रम दोपहर बाद तक चलता रहा। गंगा में डुबकी लगाने के बाद लोगों ने ब्राह्मणों को दान-दक्षिणा, गरीबों-असहायों को वस्त्रदान, अन्नदान, द्रव्यदान देकर पुण्य अर्जित करने का प्रयास किया। कालाकांकर में लगे अमावस्या के मेले में भी भीड़ जुटी। गंगा घाट से लेकर मंदिर और मेले तक न तो कहीं सामाजिक दूरी दिखी न ही किसी के चेहरे पर मास्क दिखा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।