बस की टक्कर से घायल बाइक सवार युवक की मौत
रानीगंज कैथौला में बाइक सवार युवकों की रोडवेज बस से टक्कर हो गई। हादसे में एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा घायल है। अनिल शुक्ला, जो दवा सप्लाई का काम करते थे, इलाज के दौरान प्रयागराज में निधन हो गया।...
रानीगंज कैथौला, हिन्दुस्तान संवाद। बाइक सवार युवक की रोडवेज बस से टक्कर हो गई। टक्कर में बाइक पर सवार दो युवक घायल हो गए। दोनों को लालगंज ट्रामा सेंटर से मेडिकल कॉलेज प्रतापगढ़ फिर प्रयागराज रेफर कर दिया गया। प्रयागराज में इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। घटना में घायल दूसरा साथी अस्पताल में भर्ती है। रायबरेली के कान्हपुर थाना सलोन निवासी 38 वर्षीय अनिल शुक्ला उर्फ आदित्य दवा सप्लाई का काम करते थे। रविवार शाम वह बाइक से अपनी बुआ के बेटे वरुण शुक्ला को लालगंज के सारीपुर उनके घर छोड़ने जा रहे थे। रास्ते में लखनऊ-वाराणसी राजमार्ग पर अर्जुनपुर के पास सड़क किनारे बाइक खड़ी कर बात कर रहे थे। इसी बीच रायबरेली की तरफ से आ रही रोडवेज अनुबन्धित बस ने दोनों लोगों को टक्कर मार दी। टक्कर में दोनों लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने दोनों लालगंज ट्रामा सेंटर भेजा। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज प्रतापगढ़ रेफर कर दिया गया। हादसे में घायल अनिल को प्रयागराज रेफऱ कर दिया गया। परिजन अनिल को लेकर एम्स रायबरेली लेकर चले गए। सोमवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद अनिल का गंगाघाट पर अंतिम संस्कार किया गया। लालगंज के अधिवक्ताओं ने साथी अधिवक्ता आशुतोष के भाई के निधन पर शोकसभा कर संवेदना जताई। मामले में परिजनों की तरफ से पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।