कोरोना काल में चहुंओर गूंजेगा मां का जयकारा

कोरोना संक्रमण की दहशत के बीच शनिवार से देवी मंदिर व पंडालों में मां दुर्गा का जयकारा गूंजेगा। शुक्रवार को देवी मंदिर व पंडालों में आयोजक तैयारियां पूरी करने में जुटे रहे। घरों में कलश स्थापित कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाFri, 16 Oct 2020 04:22 PM
share Share

कोरोना संक्रमण की दहशत के बीच शनिवार से देवी मंदिर व पंडालों में मां दुर्गा का जयकारा गूंजेगा। शुक्रवार को देवी मंदिर व पंडालों में आयोजक तैयारियां पूरी करने में जुटे रहे। घरों में कलश स्थापित कर व्रत का संकल्प लेने वाले श्रद्धालु पूजन सामग्री आदि की खरीदारी करते दिखे। संक्रमण का ही असर है कि पिछले वर्ष की अपेक्षा इस बार शहर में पंडालों की संख्या आधी हो गई।

नवरात्र के लिए श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह है लेकिन कोरोना संक्रमण का असर भी पर्व पर साफ नजर आ रहा है। पिछले वर्ष शहर में छोटे-बड़े मिलाकर कुल 52 दुर्गा पूजा पंडाल सजाए गए थे। इस बार शहर में महज 25 पूजा पंडाल सजाए जा रहे हैं। प्रशासन के निर्धारित मानक पर सजाए गए पंडालों में संक्रमण से बचाव के लिए व्यवस्था की गई है। मास्क लगाने व सेनिटाइजर से हाथ साफ करने के बाद ही मंदिर में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। बेल्हा देवी धाम सहित सभी देवी मंदिरों पर मां की प्रतिमा से दो मीटर दूर रहकर दर्शन करने की छूट रहेगी। बेल्हा देवी धाम के मुख्य पुजारी राजा पंडा ने बताया कि नवरात्र में श्रद्धालुओं को निर्धारित मानक के मुताबिक दर्शन-पूजन की छूट रहेगी।

बैरिकेडिंग व गोले बनाए गए : बेल्हा देवी धाम पर श्रद्धालुओं को संक्रमण से बचाने के लिए बैरिकेडिंग करने के साथ एक-एक मीटर की दूरी पर गोले बनाए गए हैं। उसी गोले में खड़े रहकर श्रद्धालु अपनी बारी आने का इंतजार करेंगे। इसके अलावा सेनिटाइजर गेट स्थापित किया गया है। उस गेट से सेनिटाइज होकर श्रद्धालु आगे जा सकेंगे।

बाजार में बढ़ी खरीदारों की भीड़ : नवरात्र के लिए शुक्रवार को सुबह से ही पूजन सामग्री व फलाहार की दुकानों पर लोग खरीदारी करने लगे थे जो देर रात तक जारी रहा।

दिनभर सड़कों पर गूंजता रहा जयकारा : नवरात्र के लिए शहर से ग्रामीण इलाकों तक सजाए गए पंडालों में शनिवार सुबह मां की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। इसके लिए आयोजक शुक्रवार को प्रतिमा खरीद कर ले गए। वाहन से प्रतिमाएं ले जा रहे लोग मां का जयकारा लगाते रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें