कार को दिया हेलीकॉप्टर का आकार, सीज
Pratapgarh-kunda News - पट्टी में एक व्यक्ति ने अपनी कार को हेलीकॉप्टर का आकार देकर शादी विवाह में किराए पर देने का प्रयास किया। पुलिस ने इस मोडिफाइड कार को जब्त कर 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया। कार का मालिक अभी तक नहीं...
पट्टी। शादी विवाह में किराए पर देने के लिए कार को हेलीकॉप्टर का आकार देकर सड़क पर चलाना एक व्यक्ति को महंगा पड़ गया। पुलिस ने मोडिफाइड कार को कब्ज़े में लेकर 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाकर उसे सीज कर दिया।जौनपुर महाराजगंज थाना क्षेत्र लोहिंदा निवासी राज नारायण ने अपनी कार को हेलीकॉप्टर का आकर दे दिया था। उसे शादी ब्याह में दूल्हे के लिए बुक करता था। दिनेश कुमार पटेल इसे चला रहा था। पट्टी कोतवाल अवन कुमार दीक्षित मंगलवार रात बंधवा बाजार पहुंचे तो उन्हें हेलीकॉप्टर के आकार की कार दिखाई पड़ी। वह कार कोतवाली ले गए और 25 हजार रुपये का चालान कर सीज कर दिया।
कोतवाल ने बताया कि हेलीकॉप्टर के आकार की कार सीज कर दी गई है। उसके मालिक की तलाश की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।