वन नेशन वन इलेक्शन भाजपा का एक और शिगूफा : प्रमोद
मोदी सरकार ने विधानसभा चुनावों से ध्यान हटाने के लिए वन नेशन वन इलेक्शन का प्रस्ताव दिया है। विपक्ष के नेता प्रमोद तिवारी ने इसे संविधान का उल्लंघन और संघीय ढांचे के खिलाफ बताया। उन्होंने कहा कि यह...
लालगंज, हिन्दुस्तान संवाद। चार राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव से आम जनता का ध्यान हटाने के लिए मोदी सरकार ने एक और सियासी ड्रामा किया है। वन नेशन वन इलेक्शन की कैबिनेट में मंजूरी भाजपा का एक और शिगूफा है। महंगाई और बेरोजगारी के साथ चीन, जम्मू कश्मीर में सरकार की कूटनीति के क्षेत्र में विफलता से हर दिन सवाल खड़े हो रहे हैं। यह बातें राज्यसभा सदस्य व विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी जम्मू कश्मीर से जारी अपने बयान में कहीं। राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने गुरुवार को जम्मू कश्मीर के चुनावी दौरे की यात्रा में पहुंचकर कार्यकर्ताओं के बीच कहा कि देश संघीय ढांचे में वन नेशन वन इलेक्शन संघ की भावना के खिलाफ है। सरकार देश को बताए कि इस कानून को प्रभावी बनाने के लिए उसके पास दो तिहाई बहुमत कहां से हासिल हो सकेगा। कहाकि मोदी सरकार का यह नया सियासी ड्रामा पूरी तरह से संविधान के मूल ढांचे का उल्लंघन करने का एक और नकारात्मक प्रयास है। प्रमोद ने कहा कि भाजपा इकलौती ही ऐसी पार्टी है। जिसने एक ही पूर्ण राज्य को केंद्र शासित प्रदेश बना दिया है। गुरुवार को कांग्रेस के स्टार प्रचारक के रूप में प्रमोद तिवारी का जम्मू कश्मीर में हुए स्वागत की जानकारी पर प्रतापगढ़ में कार्यकर्ताओं ने खुशी जताई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।