जिला अस्पताल की अव्यवस्था पर बिफरे विधायक

जिला अस्पताल (स्वशासी मेडिकल कॉलेज) में अव्यवस्था से नाराज रानीगंज के विधायक अभय कुमार ओझा (धीरज) ने मुख्यमंत्री से शिकायत करने की बात...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाSat, 15 May 2021 07:51 PM
share Share

जिला अस्पताल (स्वशासी मेडिकल कॉलेज) में अव्यवस्था से नाराज रानीगंज के विधायक अभय कुमार ओझा (धीरज) ने मुख्यमंत्री से शिकायत करने की बात कही। शुक्रवार को फतनपुर के पांडेयतारा में गोली से घायल उनके समर्थक को प्रयागराज भेजने के लिए एम्बुलेंस देर से मिली थी। घटना की सूचना के बाद जिला अस्पताल पहुंचे विधायक ने आरोप लगाया कि सीएमओ व सीएमएस को सूचना देने के बाद भी घायल उमेश को एसआरएन अस्पताल प्रयागराज ले जाने के लिए एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस करीब एक घंटे बाद उपलब्ध हो सकी। उन्होंने कहा कि यह घोर अव्यवस्था है। परिसर में उसी दौरान रानीगंज क्षेत्र की एक कोरोना संदिग्ध की मौत हो गई थी। उसे भी शव वाहन नहीं मिला था। विधायक के सामने ही इमरजेंसी में डॉक्टर मरीजों को बाहर की दवा लिख रहे थे। यह देख विधायक ने खासी नाराजगी जताई थी। इस सब मामलों पर विधायक ने मुख्यमंत्री से शिकायत करने की बात कही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें