31 तक होगी प्रैक्टिकल की छूटी परीक्षा

इंटर के विभिन्न विषय की प्रयोगात्मक परीक्षा जिन छात्रों की छूट गईहै उन्हें बोर्ड ने आखिरी मौका दिया है। विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 31 जनवरी तक परीक्षा कराई...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाSat, 25 Jan 2020 11:56 PM
share Share

इंटर के विभिन्न विषय की प्रयोगात्मक परीक्षा जिन छात्रों की छूट गई है उन्हें बोर्ड ने आखिरी मौका दिया है। विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 31 जनवरी तक परीक्षा कराई जाएगी।

डीआईओएस सर्वदानंद ने बताया कि इंटर की छूटी प्रयोगात्मक परीक्षाएं कराई जा रही हैं। भूगोल विषय की परीक्षा पीबी इंटर कालेज प्रतापगढ़ सिटी में, गृह विज्ञान विषय की परीक्षा जीजीआईसी प्रतापगढ़, संगीत गायन महिला सेवा सदर इंटर कालेज प्रयागराज, कम्प्यूटर की शिवचरणदास कन्हैया इंटर कालेज प्रयागराज, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान व जीव विज्ञान विषय की परीक्षा जीआईसी प्रतापगढ़ में हो रही है। सैन्य विज्ञान विषय की परीक्षा केपी इंटर कालेज प्रयागराज, संगीत वादन की परीक्षा नवीन महिला सेवा सदन इंटर कालेज प्रयागराज, काष्ठ शिल्प की सीएवी इंटर कालेज इलाहाबाद, ग्रंथ शिल्प की अमिरुदा उल्ला इस्लामिया इंटर कालेज लखनऊ में होगी। ईश्वर शरण इंटर बालिका इंटर कालेज प्रयागराज में सिलाई व ईश्वर शरण इंटर कालेज प्रयागराज में कृषि शस्य विज्ञान भाग एक, कृषि वनस्पति विज्ञान, कृषि भैतिक एवं जलवायु, कृषि अभियंत्रण, कृषि शस्य विज्ञान भाग दो, कृषि जंतु विाान, कृषि पशुपालन व कृषि रसायन की परीक्षा होगी। खालसा गल्र्स इंटर कालेज हरजेंद्र नगर कानपुर नगर में मानव विज्ञान, जुहारी देवी बालिका इंटर कालेज कैनालरोड कानपुर में नृत्य कला, डीपी गल्र्स इंटर कालेज प्रयागराज में खाद्य एंव फल संरक्षण, जगत तारन इंटर कालेज प्रयागराज में परिधान रचना एवं साज सज्जा, महिला ग्राम इंटर कालेज सूबेदारगंज प्रयागराज में पाक शास्9, महिला सेवा सदन इंटर कालेज प्रयागराज में बैंकिंग एवं कन्फेक्शनरी, जगत तारन इंटर कालेज प्रयागराज में टेक्सटाइल्स डिजाइन, आर्य कन्या इंटर कालेज गोविंदनगर कानपुर में पुस्तकालय विज्ञान, श्रीगंगा जनसेवा इंटर कालेज कर्वी चित्रकूट में रेडिया टेलीविजन व सुभाष इंटर कालेज छीतूपुर बालापुर प्रयागराज में आशुलिपि टंकण हिंदी की प्रयोगात्मक परीक्षा होगी। डीआईओएस ने प्रधानाचार्यों को निर्देशित किया है कि संबंधित छात्र-छात्राओं को इसकी जानकारी दें। प्रायोगिक परीक्षा में शामिल होने का यह अंतिम अवसर है। इसके बाद परीक्षाएं नहीं कराई जाएंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें