विद्यालय की टापर छात्रा को किया सम्मानित
Pratapgarh-kunda News - मीरादेवी इंटर कॉलेज लोदीपुर, बिहार के छात्रों ने यूपी बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया। वैष्णवी त्रिपाठी ने 94% अंक के साथ टॉप किया, जबकि आराधना यादव ने 91.50% और अदिति पांडेय ने 91.33% अंक...

कुंडा, संवाददाता। मीरादेवी इंटर कॉलेज लोदीपुर बिहार के छात्र-छात्राओं ने उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षा में अपना परचम लहराया है। वैष्णवी त्रिपाठी 94 प्रतिशत अंक पाकर विद्यालय की टॉपर बनी। आराधना यादव 91.50 प्रतिशत अंक पाकर दूसरे स्थान पर तथा अदिति पांडेय 91.33 अंक तीसरे स्थान पर रहे। इसी तरह एक दर्जन से अधिक छात्र-छात्राओं ने सम्मानजनक स्थान बनाकर घर परिवार के साथ ही विद्यालय का नाम रोशन किया है।
शनिवार को विद्यालय के प्रधानाचार्य संजय त्रिपाठी ने विद्यालय में पहले और दूसरे स्थान पर रही छात्राओं को माला पहनाकर सम्मानित किया। प्रधानाचार्य संजय त्रिपाठी ने कहा वैष्णवी ने जिस तरह से बगैर किसी कोचिंग के खुद से मेहतन कर इस मुकाम को हासिल किया है उससे दूसरे बच्चो को प्रेरणा लेनी चाहिए। इस मौके पर अजय तिवारी, सेजल यादव, फरीहा सिद्दीकी, अंजलि साहू, खुशबू पाल, सृष्टि यादव, शनि यादव, गर्विता गौतम आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।