Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsMidnight fire in store thousands of goods burnt

आधी रात दुकान में लगी आग, हजारों का सामान जला

Pratapgarh-kunda News - आधी रात संदिग्ध परिस्थितियों में दुकान में आग लग गई। दुकान के साथ ही उसके पास रही गोशाला में भी आग पहुंच गई। हजारों रुपये का सामान और गाय जिंदा जल...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाThu, 28 Jan 2021 04:20 PM
share Share
Follow Us on

आधी रात संदिग्ध परिस्थितियों में दुकान में आग लग गई। दुकान के साथ ही उसके पास रही गोशाला में भी आग पहुंच गई। हजारों रुपये का सामान और गाय जिंदा जल गई।

नवाबगंज थाना क्षेत्र के सिंदुराईपुर निवासी रमापति ने घर पर ही किराने की दुकान खोली है। रमापति इस समय मजदूरी करने जोधपुर ईंट भट्ठे पर गया है। दुकान उसकी पत्नी निशा देवी चलाती है। बुधवार रात निशा दुकान बंद कर दूसरे कमरे में सोने चली गई। आधी रात दुकान में आग लगी तो दुकान के बगल रही गोशाला को भी अपनी चपेट में ले लिया। बांस के चटकने से निशा की नींद खुली। दुकान व गोशाला से आग की लपटें उठती देख वह सन्न रह गई। शोर मचाया तो आसपास के लोग दौड़े। काफी प्रयास कर आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक पूरी दुकान, घर का सामान जल गया। गोशाला में बंधी गर्भवती गाय भी जिंदा जल गई। गुरुवार को घटना की सूचना निशा के ससुर बैजनाथ ने पुलिस और राजस्व विभाग को दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें