मेड़ तोड़ने गाली-गलौच धमकाने में पांच पर केस
Pratapgarh-kunda News - संग्रामगढ़ के पूरे बबुरहिन कामापटटी गांव की निवासी मीना देवी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसने नीरज यादव से जमीन का बैनामा लिया था, लेकिन गांव के कुछ लोगों ने उस पर जबरन कब्जा कर लिया। मीना देवी की...
संग्रामगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के पूरे बबुरहिन कामापटटी गांव निवासी मीना देवी ने पुलिस को तहरीर दी। बताया कि उसने नीरज यादव से जमीन का बैनामा लिया था जिस पर वह काबिज रही। उसी जमीन पर गांव के कुछ लोगों ने जबरन कब्जा कर लिया। तीन दिसम्बर को एसडीएम के निर्देश पर राजस्वकर्मियों ने पुन: भूमि का चिह्नांकन कर 17 दिसम्बर को मेड़बंदी कराई।
उसी रात में विपक्षी जमीन पर कराई गई मेड़बंदी तोड़कर पुन: कब्जा कर लिया। विरोध करने पर गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दिया। पीड़िता मीना देवी की तहरीर पर पुलिस ने गांव के ही राम सजीवन, शिव पूजन, सत्यनारायण, राजेन्द्र कुमार, राजेश कुमार के खिलाफ केस दर्ज किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।