Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsMazilgaon Umra elderly becomes hot spot after getting corona infected

कोरोना संक्रमित मिलने से मझिलगांव, उमरा बुजुर्ग बना हॉट स्पॉट

Pratapgarh-kunda News - महिला समेत दो लोगों के कोरोना संक्रमित मिलने पर गांव को हॉट स्पॉट घोषित कर संक्रमित के घर से ढाई सौ मीटर की सीमा सील कर दी। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग, सैम्पलिंग, सेनिटाइजेशन...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाSat, 13 June 2020 10:16 PM
share Share
Follow Us on

महिला समेत दो लोगों के कोरोना संक्रमित मिलने पर गांव को हॉट स्पॉट घोषित कर संक्रमित के घर से ढाई सौ मीटर की सीमा सील कर दी। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग, सैम्पलिंग, सेनिटाइजेशन और ब्लीचिंग शुरू कर दी।

मझिलगांव की 50 वर्षीय महिला परिवार के साथ कार से मुंबई से 10 अप्रैल को घर आई थी। तीन दिन पहले उसे अचानक सांस लेने में दिक्कत होने लगी तो परिजन प्रयागराज के निजी अस्पताल ले गए। वहां शुक्रवार को देर शाम महिला के कोरोना संक्रमित होने की रिपोर्ट आई। उसके गांव को हॉट स्पॉट घोषित कर संक्रमित के घर से ढाई सौ मीटर के चारों ओर का एरिया सील किया गया है। गांव को जाने वाले छह रास्तों पर बैरियर लगे हैं। पांच सील हैं जबकि एक आवश्यक सेवाओं के लिए चालू रहेगा। स्वास्थ्य टीम ने संक्रमित के परिजनों संग गांव के 19 लोगों के सैम्पल लिए। उमरी बुजुर्ग में नौ जून को गुरुग्राम से आए युवक की हालत बिगड़ी तो उसे इलाज के लिए प्रयागराज भेजा गया। शुक्रवार को रिपोर्ट आने पर वह संक्रमित मिला तो गांव को हॉट स्पॉट घोषित कर सील किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें