युवक को तमंचा सटा बदमाशों ने नकदी बाइक छीना
Pratapgarh-kunda News - संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र में विजयीमऊ गांव के निवासी अमर सरोज अपनी ससुराल से लौटते समय नकाबपोश बदमाशों द्वारा लूट का शिकार हो गए। बदमाशों ने कनपटी पर तमंचा लगाकर 500 रुपये, मोबाइल और बाइक छीन ली। अमर...
संग्रामगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के विजयीमऊ गांव निवासी बनवारी लाल के बेटा अमर सरोज बुधवार को लालगंज इलाके में अपनी ससुराल गया था। शाम करीब पांच बजे बाइक से ससुराल से घर लौट रहा था। जैसे ही वह संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के लाला का पुरवा साड़ा हर्षपुर गांव के पास पहुंचा। पुल के पास पहले से घात लगाए बैठे चार पांच नकाब पोश अज्ञात बदमाशों ने उसे रोक लिया। कनपटी पर तमंचा सटाकर उसके पास रहे 500 रुपये नकद, मोबाइल और बाइक छीन ली। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले। पीड़ित अमर सरोज अपनी मां के साथ थाने पहुंचा और मामले की तहरीर पुलिस को दी है। उसी दिन भरतगढ़ के पास भी बदमाशों ने बाइक सवार डिलेवरी मैन को तमंचा लगाकर नकदी, मोबाइल छीन कर भाग निकले थे। एसओ सत्येन्द्र भदौरिया ने कहा कि तहरीर मिलते ही रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।