मासूमों की मौत पर लापरवाह बनी सरकार: प्रमोद
लालगंज में राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने मणिपुर की बिगड़ती कानून व्यवस्था पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्रालय की विफलता के चलते पिछले 14 महीनों से हिंसक घटनाएं जारी हैं। मणिपुर में...
लालगंज, हिन्दुस्तान संवाद। सीमावर्ती राज्य मणिपुर में कानून व्यवस्था के क्षेत्र में लगातार हो रही गंभीर स्थिति राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए बेहद चिंताजनक है। संवेदनशील राज्य में पिछले करीब 14 माह से जारी लगातार हिंसक घटनाएं सीधे तौर पर केंद्रीय गृह मंत्रालय की विफलता है। यह बातें राज्यसभा सदस्य और विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने सोमवार को जारी अपने बयान में कहा। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े सभी संवेदनशील मुद्दों पर लगातार अनदेखी कर रही है। मणिपुर के हालात दिनों दिन बिगड़ते जा रहे हैं। इसके बाद भी प्रधानमंत्री को अब तक मणिपुर का दौरा करने की फुर्सत नहीं मिल सकी। वहां के लोग हिंसा के दर्द से परेशान हो रहे हैं और डबल इंजन की सरकार को पीड़ित लोगों के दर्द और परेशानियों की जरा भी चिंता नहीं है। चीन की सीमा पर अब भी हालात पूरी तरह से सामान्य नहीं हुए है। जम्मू कश्मीर में आतंकी घटनाओं की बढ़ोत्तरी भी देश की सुरक्षा को लेकर गंभीर खतरा बनाए है। झांसी की महारानी लक्ष्मी बाई अस्पताल में जलकर 11 मासूम बच्चों की मौत के लिए यूपी सरकार एवं प्रशासन पूरी तरह दोषी है। कहाकि सरकार व प्रशासन की विफलता से अस्पताल में अग्निशमन यंत्रों के काम न करने की वजह से इन मासूम बच्चों की हुई मौतें हुई। अस्पताल में 11 मासूम बच्चों की प्रशासनिक विफलता से हुई मौत यूपी सरकार के लिए कलंक है। सरकार इस गंभीर घटना की जांच का नतीजा शीघ्र सामने लाए और यह सुनिश्चित करे कि भविष्य में इस प्रकार की दुखद घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।