अतिक्रमण करने वालों को चेतावनी, ई-रिक्शा और ऑटो का स्थान तय
Pratapgarh-kunda News - मानिकपुर में रविवार को राष्ट्रीय राजमार्ग के अतिक्रमण को हटाने के लिए अभियान चलाया गया। ईओ अजीत कुमार सिंह और पुलिस की टीम ने नगर में पैदल मार्च किया और अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी। पटरी दुकानदारों...
मानिकपुर, हिन्दुस्तान संवाद। राष्ट्रीय राजमार्ग अतिक्रमण मुक्त करने के लिए रविवार शाम अभियान चलाया गया। ईओ, पुलिस और नगर पंचायतकर्मियों की टीम के साथ पूरे नगर में पैदल मार्च करते हुए अतिक्रमण हटाने के लिए एनाउंस किया। मानिकपुर नगर में सड़क के चौड़ीकरण के बाद भी हाईवे अतिक्रमण मुक्त नहीं हो सका। रविवार को अधिशाषी अधिकारी अजीत कुमार सिंह, एसओ दीप नारायण की अगुवाई में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। ईओ ने चेतावनी दी कि सभी लोग अपने अतिक्रमण हटा लें, अन्यथा कार्रवाई की जाएगी। पटरी दुकानदारों को भी चेतावनी दी कि सोमवार से कोई भी पटरी पर दुकान नहीं लगाएगा। ईओ ने ई रिक्शा, ऑटो के लिए भी स्थान चिहिन्त किया है। सभागंज चौराहे पर लगने वाला स्टैंड नगर पंचायत के बगल, अलीगंज चौराहे पर लगने वाले वाहन ज्वालादेवी मंदिर परिसर और मिरगढ़वा की ओर लगने वाले वाहन सलोन रोड पर लगाए जाएंगे। इस दौरान जितेन्द्र मिश्र, अजय सोनकर, अंकित सोनकर, सुनील पांडेय आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।