पूरी रात नगर में घूमीं मनमोहक झांकियां

मानिकपुर के दो दिवसीय बालिवध मेले में विद्युत चालित झांकियों ने शानदार प्रदर्शन किया। भगवान शिव, मां काली, राधा-कृष्ण और बजरंगी के आकर्षक नृत्य ने दर्शकों को भावुक किया। मेले में कुंवर बृजराज सिंह भी...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाSun, 20 Oct 2024 04:20 PM
share Share

कुंडा, संवाददाता। मानिकपुर के दो दिवसीय बालिवध मेले में पूरी रात झांकियों ने प्रदर्शन किया। करीब डेढ़ दर्जन विद्युत चालित झांकियों ने शनिवार भोर तक जमकर धमाल मचाया। मानिकपुर नगर के बालिवध मेले में अधिकांश झांकियां विद्युत चालित रही। झांकियों ने नगर के बभनपुर, सभागंज, अलीगंज मिरगढ़वा चौराहा, ज्वालादेवी मंदिर परिसर में प्रदर्शन किया। झांकियों में भगवान शिव का तांडव नृत्य, मां काली का विकराल रूप, राधा कृष्ण के आकर्षक नृत्य, तांवड़िया के भगवान को 56 भोग लगाने की भजन, बजरंगी का शानदार प्रदर्शन, मानिकपुर के राजा भगवान श्रीगणेश का प्रदर्शन देख लोग भावुक हो उठे। शुक्रवार की रात आठ बजे शुरु हुआ प्रदर्शन शनिवार को भोर चार बजे तक चला। मेले में लोगों ने जवाबी कीर्तन का भी लुत्फ लिया। जनसत्तादल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया के बेटे कुंवर बृजराज सिंह भी मेले में टीम के साथ पहुंचे। मेले के मंच पर पहुंचते ही मेला कमेटी के प्रबंधक अनिल मौर्या, अध्यक्ष, डीके सोनकर, चेयरमैन प्रतिनिधि आशुतोष जायसवाल ने सम्मानित किया। इस मौके पर राम भरोस मिश्रा, शैलेश शर्मा, इन्द्रदेव पटेल, शिव शंकर मौर्या, श्याम लाल वर्मा, महेश मिश्रा आदि मौजूद रहे।

स्वागत कमेटियों ने झांकियों को किया सम्मानित

मानिकपुर के बालिवध मेले में निकली झांकियों को सम्मानित करने को स्वयंसेवकों ने कई स्थानों पर पंडाल लगाए थे। झांकियां निकलने के प्रमुख प्वाइंट हाईवे के मिरगढ़वा चौराहे पर नव युवक सेवा समिति की ओर से मंच लगाकर सम्मानित किया। शील्ड, मिठाई, प्रशस्ति पत्र के साथ माला पहनाकर सम्मानित किया। इस मौके पर विमलेश प्रजापति, शुभम सोनी, अंकित सोनकर, विनोद प्रजापति, महेश यादव, राजू यादव आदि लोग मौजूद रहे। ज्वाला देवी सेवा समिति के संयोजन में ज्वालादेवी मंदिर पर झांकियों के शानदार प्रदर्शन के बाद सम्मानित किया गया। शील्ड, मिठाई, माला देकर सम्मानित किया। इस मौके पर कमेटी के अध्यक्ष राकेश गौतम, दीप चन्द जायसवाल, राजेश मौर्या, बंटी सोनकर, पंकज जायसवाल, पहाड़ी सोनकर आदि मौजूद रहे। मुंदीपुर में उत्सव वाटिका की ओर से झांकियों का सम्मान समारोह किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें