Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsMan Attacked Over Lucky Draw Coupon Dispute in Kundra

फेरी वाले को बचाने पर विद्युत कर्मी को पीटा

Pratapgarh-kunda News - कुंडा में रोहित तिवारी ने पुलिस को तहरीर दी है कि 22 दिसम्बर को एक फेरी वाला उसके घर के सामने कपड़े और लकी ड्रा कूपन बेचने आया। कूपन से एलईडी बल्ब निकलने पर कुछ युवक ने मारपीट की और 5000 रुपये भी छीन...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाTue, 24 Dec 2024 03:45 PM
share Share
Follow Us on

कुंडा, संवाददाता। कुंडा कोतवाली के खान का पुरवा मझिलगांव निवासी रोहित तिवारी ने पुलिस को तहरीर दी। आरोप है कि 22 दिसम्बर को सुबह करीब 11.30 बजे उसके घर के सामने लकी ड्रा इनामी कूपन के साथ कपड़े आदि बेचने फेरी वाला आया था। गांव के एक युवक ने सामान खरीदा तो उसमें निकले कूपन में एलईडी बल्ब निकला। वह लोग एलईटी टीवी की मांग करने लगे, उसी बात को लेकर उसे मारने पीटने लगे।

शोर शराबा सुनकर वह बीच-बचाव करने लगा। इसी बात की खुन्नस पर वह लोग उसे गालियां देते हुए मारपीट करने लगे। जेब में रखे पांच हजार रुपये भी निकाल लिए। वह जान बचाने घर के अंदर भागा तो दरवाजा पीटते हुए जान से मारने की धमकी दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें