'रवि' ने नहीं खेला खूनी खेल, ससुराल से लौटी प्रेमिका का थामा दामन
Pratapgarh-kunda News - मदाफरपुर की ज्योति और उदयराज वर्मा की प्रेम कहानी में प्रेमी युगल ने परिजनों की बंदिशों को दरकिनार करते हुए एक साथ रहने का निर्णय लिया। शादी के बाद ससुराल लौटने के बाद, युवती अपने प्रेमी के साथ चली...
प्रेम कहानी के साथ दिन भी वही थे। मदाफरपुर की ज्योति और उदयराज वर्मा प्रेम की जिस डगर पर चलते हुए दुनिया से चले गए, मकूनपुर सूर्यगढ़ के प्रेमी युगल ने परिजनों की बंदिश के बाद भी हार नहीं मानी। शादी के बाद ससुराल से लौटी प्रेमिका ने अपने प्रेमी का दामन थाम लिया। शादी का विरोध कर रहे परिजन मुकदमा लिखाने के बाद भी दोनों को एक होने से नहीं रोक सके। मामला कोहंडौर थाना क्षेत्र के ही सूर्यगढ़ गांव का है। बचपन से ही पड़ोस के युवक से प्रेम करने वाली युवती की शादी के लिए परिजन तैयार नहीं हुए। उन्होंने 15 नवंबर को युवती की शादी अमेठी के रामगंज के रहने वाले युवक से कर दी। युवती 16 नवंबर को विदा होकर ससुराल पहुंची। 18 नवंबर को ससुराल से विदा होकर मायके आ गई। दूसरे दिन सुबह प्रेमी के साथ चली गई। युवती के परिजनों ने प्रेमी रवि के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। साथ ही प्रेमी के परिजनों पर मारपीट और धमकी देने का आरोप भी लगाया। एसओ राधेश्याम सक्रिय हुए और शुक्रवार को प्रेमी युगल को बरामद कर लिया। शनिवार को पुलिस युवती को लेकर कोर्ट पहुंची लेकिन उसने प्रेमी के खिलाफ कोई बयान नहीं दिया। यह भी बताया कि वह बालिग है और अपने मन से उसके साथ गई थी। कोर्ट से लौटने के बाद वह परिजनों के साथ जाने के बजाय प्रेमी के साथ जाने की जिद पर अड़ गई। इसे लेकर शनिवार सुबह थाने में पंचायत होने लगी। इसकी जानकारी होते ही अमेठी रामगंज से उसकी ससुराल के लोग भी पहुंच गए। वे युवती के परिजनों से शादी में खर्च हुए सात लाख रुपये देने की मांग करने लगे। युवती के बालिग होने की दशा में उसके परिजन भी शादी को राजी हो गए। दोनों थाने से ही एक-दूसरे का हाथ थाम कर अपने घर चले गए।
शादी के तीन दिन बाद मायके लौटी युवती दूसरे दिन अपने प्रेमी के साथ चली गई थी। उसके परिजनों ने स्थानीय थाने में केस दर्ज कराया था। युवती को बरामद कर कोर्ट में पेश किया तो उसने परिजनों के आरोपों से इनकार कर दिया। वह परिजनों के साथ घर भी नहीं गई। बाद में दोनों पक्ष के लोग आपस में बातचीत के बाद उनके एक साथ रहने को लेकर सहमत हो गए।
- दुर्गेश कुमार सिंह एएसपी पूर्वी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।