Love Triangle Police Intervene as Young Man s Secret Wedding Threatens 5-Year Relationship प्रेमिका की फरियाद पर पुलिस ने रोकी शादी, Pratapgarh-kunda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsLove Triangle Police Intervene as Young Man s Secret Wedding Threatens 5-Year Relationship

प्रेमिका की फरियाद पर पुलिस ने रोकी शादी

Pratapgarh-kunda News - कुंडा में एक प्रेमी युगल जो पांच साल से साथ रह रहे थे, युवक ने चुपके से शादी तय कर ली। प्रेमिका को इसकी जानकारी होते ही उसने पुलिस से मदद मांगी। युवक को बुलाने पर पुलिस ने दोनों के बीच समझौता कराया कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाWed, 14 May 2025 12:15 AM
share Share
Follow Us on
प्रेमिका की फरियाद पर पुलिस ने रोकी शादी

कुंडा, संवाददाता। फोन पर हुई बातचीत से मिले प्रेमी युगल पांच वर्ष से साथ रह रहे थे। युवक ने चुपके से अपनी शादी तय कर ली। मंगलवार को बारात जानी थी। भनक लगते ही प्रेमिका पुलिस के पास पहुंच गई। पुलिस ने युवक को बुलाया तो, दुल्हन पक्ष के लोग भी पहुंच गए। पुलिस ने युवक को प्रेमिका के साथ रहने, दूसरी शादी न करने का फरमान सुनाया। उससे बेटी की शादी करने वालों ने भी पुलिस को तहरीर दी है। चंदौली की एक युवती का कुंडा इलाके के युवक से मिस्डकाल से संपर्क हो गया। दोनों की बातचीत अफेयर में बदल गई।

युवती चंदौली से कुंडा आ गई और युवक के साथ किराए के मकान में पांच वर्ष से रहने लगी। इस बीच युवक के परिजनों ने लालगंज इलाके में उसकी शादी तय कर दी। आठ मई को फलदान हो गया। 13 मई को बारात जानी थी। प्रेमिका को भनक लगी तो वह कोतवाली पहुंच गई। पुलिस ने युवक को बुलाया तो उससे बेटी की शादी तय करने वाले लोग भी आ गए। उन लोगों ने युवक के खिलाफ तहरीर दी। कोतवाली में बातचीत सहमति बनी कि युवक अपनी प्रेमिका के साथ रहेगा। उसने शादी के लिए फलदान में मिले सभी सामान वापस कर क्षमा मांगी। फिलहाल पुलिस के सामने इस फैसले को तीनों पक्ष मानने की हामी भरकर चले गए। कोतवाल अवन कुमार दीक्षित ने बताया कि सभी लोगों ने आपस में समझौता कर लिया है। ऐसे में कोई कार्रवाई नहीं की गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।