आशापुर तक मिली डकैतों की लोकेशन
Pratapgarh-kunda News - सर्राफ को बंधक बनाकर डेढ़ लाख की डकैती डालने वाले बदमाशों की लोकेशन घटनास्थल से करीब चार किलोमीटर दूर तक मिली है। एएसपी पश्चिमी ने मौके पर जाकर छानबीन...
सर्राफ को बंधक बनाकर डेढ़ लाख की डकैती डालने वाले बदमाशों की लोकेशन घटनास्थल से करीब चार किलोमीटर दूर तक मिली है। एएसपी पश्चिमी ने मौके पर जाकर छानबीन की।
जेठवारा के लक्ष्मीगंज बाजार में मकान बनवाकर ज्वेलरी की दुकान चलाने वाले अमित सोनी की दुकान में गुरुवार को डकैती पड़ी थी। अमित के मुताबिक करीब पौने 11 बजे 2 बाइक से 5 बदमाश पहुंचे और दुकान में घुसकर उसे बांध दिया। करीब डेढ़ लाख रुपये के जेवर के साथ अमित का मोबाइल फोन भी लूट ले गए। पुलिस ने अमित के मोबाइल को ट्रेस किया तो पता चला कि बदमाश लूट के बाद सराय आनादेव की तरफ भागे थे लेकिन रास्ते मे आशापुर की तरफ मुड़ गए थे। अमित का मोबाइल फोन आशापुर में बंद हुआ था। उधर एएसपी पश्चिमी रोहित मिश्र ने शुक्रवार को घटनास्थल से आशापुर तक पुलिस टीम के साथ छानबीन की।
100 मीटर पहले उतर गए थे दो बदमाश
जेठवारा। आसपास के लोगों से पूछताछ में पता चला कि डकैती के पहले बदमाशों की दोनों बाइक अमित की दुकान से करीब 100 मीटर पहले रुकी थी। दो बदमाश बाइक से उतरकर पैदल टहलते व आसपास नजर दौड़ाते हुए अमित की दुकान पर पहुंचे थे। इसके बाद दोनों बाइक पर इंतजार कर रहे बदमाश तेजी से अमित की दुकान पर पहुंचे थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।